एक ग्राहक को केवल इतनी मिलेगी शराब..कल से खुलेंगे ऑफिस और शराब की दुकाने…शराब के लिए होम डिलेवरी…! नहीं चलेंगी टैक्सी,बसें और ऑटो…
लॉक डाउन 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार के एक आदेश के अनुसार 4 मई से सभी सरकारी दफ्तर खोले जाएंगे। अधिकारियों के अलावा मात्र एक तिहाई कर्मचारी ही उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा ग्रीन जोन के सभी पंजीयन कार्यालय को भी खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। लेकिन बस, टैक्सी, ऑटो व ई रिक्शा नहीं चलेगा। होटल, बार, रेस्टोरेंट व चाय की दुकानें यदि पहले की तरह ही बंद रहेंगे।
शराब की दुकानों को खोले जाने की अनुमति दे दी गई है, यह दुकाने सुबह 8:00 बजे से रात के 7:00 बजे तक ही खुलेगी। लेकिन कोरिया जिला मुख्यालय में राशन दुकानों के खोले जाने का समय सुबह 9:00 से दोपहर 3:00 बजे तक ही निर्धारित है।