गृहमंत्री दर्जनों गांव पहुंच कर आम जनता से हुए रूबरू, कहा-ग्रामीणों की सभी समस्याएं करेंगे दूर
संजय साहू.अंडा
दक्षिणापथ.अपने क्षेत्रिय जनसम्पर्क कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन भी लगातार दर्जनों गांव पहुंच कर आम जनता से सीधा रूबरू होकर जनता के बिच संवाद किये चर्चा के दौरान कृषि, सिंचाई, बिजली, पेयजल, सड़क जैसे विभिन्न विभागीय मुद्दों एवं समस्याओं पर जनता से विचार लेते हुए विकास को जमीनी रूप में कैसे लायक जाये एवं समस्याओं का samadhaan कैसे किया जाये इसके लिए ग्रामीणों से राय लिए गया। इस दौरान उपस्थित विभागीय अधिकारियो को समस्याओ के samadhaan के लिए तत्कालित निर्देश दिया गया इस दौरान उनके द्वारा ग्राम kolihapuri पिसगाव चंदखुरी konari भरदा आलबरस खाड़ा रुदा भोथली तीरगा झोला के ग्रामीणों से चौपाल लगा कर चर्चा किये तथा विकास के लिए ठोस योजना बने इस पर बल दिया गया।
उपस्थित प्रतिनिधिनियो एवं ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में संचालित उदगहान प्रारम्भ करना नल जल्दी योजना विस्तार, विधुत से सम्बंधित समस्याओं सहित, शिक्षकों कि कमी, राजस्व मामलों का निपटारा, सिंचाई के संसाधनों विस्तार, नदियों में कट बांध, सड़क निर्माण, शाला भवान निर्माण, सहित विभिन्न निर्माण कार्यों कि मांग के साथ साथ मुलभुत समस्या सामने आया| जिसे समधन हेतु पहले किया गया। इस अवसर पर दौरा कर्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सभापति पुकेश्वेर भारदीय, पूर्व सभापति केशव बंटी हरमुख, जिला पंचायत सदस्य जयंती देशमुख, जीतेन्द्र साहू, छतीसगढ़ किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव पुकेश चंद्राकर, बालमुकुंद चंद्राकर, कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण महामंत्री टिकवश्वेरी देशमुख, जोन प्रभारी तारा शर्मा, हर्ष साहू, जनपद सदस्य भूपेंद्र बेलचंदन, पूर्व सभा पति प्रदीप चंद्राकर, मनोज पवार, रूपेंद्र देशमुख, पूर्व जिला पंचायत सदस्य तारा शर्मा, जहूर देशमुख, रविंद्र सिन्हा, सरपंच ईश्वर साहू, गिरवर ठाकुर, जयंती बेलचंदन, जीवन सिन्हा, राजेंद्र चंद्राकर जयप्रकाश भारदीय, आशा देशमुख, सुरेश साहू, सारधा ध्रुव सहित बड़ी संख्या में छेत्रीय प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
मंत्री साहू जी दौरा आज मासाभाट में 10 बजे, निकुम 10.30 बजे,आमटी भाठापारा 11.30 बजे,आमटी बस्ती 12 बजे,विनायकपुर 1 बजे, चिंगरी 2 बजे,अछोटी 2.30 बजे
जनसम्पर्क कार्यक्रम रखा गया हैं।