कोरिया में 20 जुलाई से 2 ₹ किलो गोबर की खरीदी होगी आरम्भ.. हरेली के अवसर पर जिले में संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े करेंगे गोधन न्याय योजना का शुभारंभ…
पुसला गौठान से प्रारम्भ होगी योजना – कलेक्टर एसएन राठौर…
गौठानों में 2 रुपए किलो के दर से शुरु होगी खरीद, होगा पौधारोपण…
कोरिया जिले में सोमवार 20 जुलाई को हरेली के सुअवसर पर गोधन न्याय योजना का शुभारंभ संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े द्वारा किया जाएगा। जिला स्तरीय प्रमुख कार्यक्रम जनपद पंचायत सोनहत के ग्राम पंचायत पुसला के गौठान में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जाएगा। हरेली के इस अवसर पर गोधन की खरीदी करते हुए पौधरोपण कर मुख्य अतिथि श्री राजवाड़े द्वारा जिले भर में गोधन न्याय योजना की औपचारिक शुरुआत की जाएगी।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर एसएन राठौर ने बताया कि जिला स्तरीय आयोजन में क्षेत्र के सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रहेगी। उन्होंने बताया की जिले में गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालकों से 2 रुपए प्रति किलो की दर से गोबर खरीद प्रारम्भ की जाएगी। चिन्हित गौठानो में आकर पशुपालक अपने गाय या भैंसवंशीय पशुओं के गोबर को विक्रय कर सकेंगे।
कलेक्टर श्री राठौर ने कहा कि गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन के लिए जनपद पंचायत स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मैदानी स्तर पर कार्य करने हेतु सभी निर्देश दे दिए गए हैं। गोधन न्याय योजना की शुरुआत के साथ ही हरेली के परम्परागत त्यौहार पर सभी ग्राम पंचायतों में और नगरीय निकायों में भी व्यापक स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत जनप्रतिनिधियों के द्वारा शुरू की जाएगी।
कलेक्टर श्री राठौर ने जिला स्तरीय आयोजन में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को आमंत्रित करते हुए योजना से संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को समय पर कार्यक्रम स्थल में अनिवार्य रुप से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।