जन चौपाल में पहुंचे शिक्षाकर्मी, ट्रांसफर पर से बैन हटाने लगाई गुहार
दक्षिणापथ, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जन चौपाल लगाकर प्रदेश के सभी कोने से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान प्रदेश के लगभग 150 से अधिक शिक्षकर्मी भी भूपेश बघेल के सामने अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे। जन चौपाल में पहुंचे शिक्षाकर्मियों ने भूपेश बघेल से गुहार लगाते हुए कहा है कि आठ साल से कम अवधि वाले शिक्षाकर्मियों के ट्रांसफ र पर पिछले तीन साल से बैन लगा हुआ है, यहां आए शिक्षाकर्मियों ने बैन हटाने की मांग की है।
शिक्षाकर्मियों का कहना है कि प्रतिवर्ष सरकार चपरासी से लेकर अधिकारियों के ट्रांसफर पर लगे बैन को हटाती है, लेकिन शिक्षाकर्मियों के पक्ष में ऐसा नहीं होता। आलम ऐसा है कि जो पति-पत्नी अलग-अलग जिलों में काम कर रहे हैं, उन्हें मानसिक रूप से प्रताडि़त होना पड़ता है। इस संबंध में शिक्षाकर्मी संघ द्वारा पहले ही पंचायत मंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्यसचिव, अपर मुख्य सचिव, सह मुख्य आयुक्त, पंचायत संचालक को आवेदन दिया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई।