कोरोना का कोहराम:: कोरिया में डीएसपी का रीडर निकला कोरोना पोजटिव.. कोरिया में आज निकले 8 संक्रमित…
कोरिया जिले में मुख्यालय बैकुंठपुर डीएसपी का रीडर कोरोना पॉजीटिव निकल गया। बुखार आने के बाद अधिकारियों की सलाह पर जब उसने कोरोना का टेस्ट कराया तो वह पॉजीटिव निकला। वही आज तेंदुआ में 2 खड़गवां 2, जनकपुर 2 और मनेन्द्रगढ़ में 1कोरोना पॉजीटिव सामने आए हैं। सभी को कोविड सेंटर बैकुंठपुर में भर्ती कराया गया है।