दिवंगत अधिवक्ता साथी के स्मृति में वृहद वृक्षारोपण
दक्षिणापथ, दुर्ग। जिला अधिवक्ता संघ के तत्वावधान में संघ के दिवंगत सदस्य स्व.प्रभात गुप्ता की स्मृति में उनके जन्म दिन के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर, श्रम न्यायालय परिसर व कलेक्ट्रेट परिसर में विशेष न्यायाधीश मंसूर अहमद के मुख्यातिथि व संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष गुलाब सिंह पटेल की अध्यक्षता में वृहद स्तर पर वृक्षरोपण किया गया व उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया इस अवसर पर समस्त न्यायाधीशो के अलावा संघ के नवनियुक्त उपाध्यक्ष प्रकाश धन्डोरे, महिला उपाध्यक्ष पूजा मोंगरी, सचिव रविशंकर सिंह, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार देवांगन, सहसचिव किशोर कुमार यादव, क्रीड़ा व सांस्कृतिक सचिव रविशंकर मानिकपूरी, ग्रंथालय सचिव आशीष सूर्यवंशी, सदस्य आलोक सारस्वत, अजय शर्मा, अमर जी जैन, बजरंग श्रीवास्तव, विजय कुमार सोनकर, महिला सदस्य किरण गुप्ता सहित बड़ी संख्या में अन्य अधिवक्ता, उपस्थित थे।