नन्ही बाल गायिका ओजस्वी के गीतों ने मचाई धमाल, सोशल मीडिया में हुए लाखो फॉलोवर्स
दक्षिणापथ, नगरी (किशन मगेन्द्र)। सप्तऋषियों के तपोभूमि आदिवासी वन्यांचल क्षेत्र भीमा कोटेश्वर महादेव के पावन धरा ग्राम डोंगर डुला नगरी के 11 वर्षीय नन्ही बाल गायिका कु. ओजस्वी साहू उर्फ आरू के गीतों ने पूरे प्रदेश में धूम मचा रही है, प्रदेश और देश मे इनकी गायकी के कमाल को यूट्यूब और सोशल मीडिया में शेयर की जा रही है।
ग्राम डोंगरडुला निवासी शीत बसंत साहू की लाडली ओजस्वी साहू ने अपने सुमधुर और कर्णप्रिय आवाज से छत्तीसगढ़ी गीतों को एक नई आवाज दी है जिसको सुनकर लोग तारीफ करते नही थक रहे है, ईनकी गायकी ने चारो तरफ तहलका मचा रही है। इनके चाचा बसंत हिरवानी ने बताया है कि आरू के सुमधुर आवाज जो कि यूट्यूब, फेशबुक, सोशल मीडिया की गूंज ने टीवी चैनलों तक पहुंचकर नन्ही बाल गायिका को नई पहचान देकर नगरी सिहावा की शान बढ़ाई है। उन्होंने बताया है कि न्यूज चैनल, आईबीसी 24 के रविवार के सुबह और संध्या 7:30 बजे के कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के रंग में मयारू आरू के रिकार्डिंग बातचीत का प्रसारण होगा। जिसका सभी लोग प्रत्यक्ष रूप से इनकी आवाज की जादू को देख सुन सकते है। बाल गायिका आरू के आवाज की रिकॉर्डिंग जय जोहार छग, राग फाउंडेशन समेत अनेक संस्थाओ व समितियो ने किया है जो सोशल मीडिया में पूरे देश भर में छत्तीसगढ़ी गीतों की धूम मचा रहा है। इस नन्ही बाल गायिका के आवाज को सुनने लोग कायल हो रहे तथा इनकी प्रशंसा करते हुए प्रोत्साहित भी कर रहे है। बाल गायिका के सुमधुर आवाज को सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो जाते है। छत्तीसगढ़ी गीतों को एक नई आवाज देने वाली बाल गायिका ओजस्वी साहू को सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव, मनोज मंडावी विधायक, पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, माधव सिंह ध्रुव, अंबिका मरकाम, जनपद अध्यक्ष अशोक सोम, उपाध्यक्ष मुकेश बघेल, सरपंच फुलेश्वरी नेताम, डोमार सिंह ध्रुव, स्वामी सत्यनारायण बाबा, निर्मल साहू, अर्जुन मरकाम, प्रताप साहू, देवा साहू, तुकेश्वर साहू, नरेश छेदेहा, कुलदीप साहू ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल की कामना की है।