खपरी में महिला की मौत की गुत्थी सुलझी, प्रायवेट पार्ट दबाने नाराज पति ने ही कर दी पत्नी की हत्या
दुर्ग। अंजोरा चौकी के अंतर्गत ग्राम खपरी में महिला की मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि छोटे से विवाद को लेकर पति ने ही अपनी पत्नि प्रेमिन साहू की हत्या कर दी थी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसने अपनी पत्नी के शरीर में मिट्टी तेल डालकर बॉडी जलाने का प्रयास किया था। अंजोरा चौकी में एक महीने पहले यह मामला दर्ज हुआ था।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पति कमलेश साहू का अपनी पत्नी से 3 जुलाई की रात किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद देानों के बीच हाथापाई भी हुई थी। पुलिस ने बताया कि इसी बीच मृतक पत्नी ने आरोपी के प्रायवेट पार्ट को दबा दिया। जिससे पति आक्रोशित हो गया। पत्नी को जमीन से उठाकर पटक दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण पत्नी की उसी समय मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने महिला की लाश पर मिट्टी तेल छिड़क कर जला दिया ताकि पुलिस को लगे की महिला ने आत्महत्या की है। पड़ोसियों ने बताया कि जब लाश जल रही थी तब उसमें कोई हलचल नहीं थी। इसी बात की गंभीरता से जांच की गई। जिसके बाद हत्यारे पति से कड़ी पूछताछ की गई। उसने जुर्म कबूल कर लिया।