करोडों की लागत से बनी डामर रोड पहली बारिश की भेंट चढी
दक्षिणापथ,नगरी (किशन मगेन्द्र)। करोड़ों की लागत से बनी नई डामर रोड़ ग्राम पंचायत डोगाडूला से राजपुर पहुंच मार्ग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत डोगांडुला से राजपुर पहुंच मार्ग लंबाई 8.07 किलोमीटर 109 .11 लाखों रुपए की लाखों रुपए 10 मई 2018 को कार्य एजेंसी धमतरी ठेकेदार मिलन कुमार राणा धमतरी द्वारा निर्माण किया गया है शासन के नियमानुसार ठेकेदार द्वारा 5 वर्ष की गारंटी दिया था लेकिन 6 महीना में ही डामरीकरण रोड जगह जगह गड्ढे होकर खराब हो गया है ग्रामवासियों का कहना है कि घटिया किस्म का मटेरियल डाला गया था जिसके कारण एक ही बरसात में रोड कई जगह टूट गया है इस कार्य के की क्रियानवयन विभाग पंचायत एवं ग्रामीण विकास छत्तीसगढ़ शासन है ग्रामवासियों को डोंगला से राजपूत जाने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है आने जाने में परेशानी होती है। ग्रामवासियों ने कहा है कि जल्दी इसकी सुधार नहीं की जाती है तो शासन के उच्च अधिकारियों के पास शिकायत की जाएगी इसी तरह सिहावा क्षेत्र में कई पंचायत के पहुंच मार्ग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़कों की हालत समय से पहले जर्जर हो गया है जिसे तत्काल विभाग द्वारा जांच कराया जाना चाहिए।