कोरिया में 3 सालो में लगभग 8 हजार लोगों को रोजगार का मिला प्रशिक्षण…429 बैच.. कौशल विकास योजना…
विधायक डॉ. विनय के सवाल पर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने दिया जबाब..
एबी सिद्धिकी
चिरमिरी । पिछले तीन वर्षों में कोरिया जिले में कौशल विकास योजना के तहत 429 बैच संचालित हुए जिसमे कुल 7788 प्रशिक्षणार्थियों को स्व रोजगार के लिए रोजगार मुलक प्रशिक्षण दिया गया है ।
ज्ञात हो कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने प्रश्न उठाते हुए कहा की कौशल विकास योजना के अंतर्गत कोरिया जिले में पिछले 3 वर्षों में कितने प्रशिक्षण संचालित हुए है ? प्रशिक्षण के उपरांत शासन द्वारा रोजगार की क्या व्यवस्था की गई है ?
विधायक विनय जायसवाल के इस प्रश्न पर जवाब देते हुए उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने बताया कि कोरिया जिले में कौशल विकास योजना के अंतर्गत पिछले 3 वर्षों में 429 प्रशिक्षण बैच संचालित हुए है जिसके अंतर्गत 7788 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया है । प्रशिक्षण के उपरांत कौशल विकास के प्रशिक्षणार्थियों के रोजगार हेतु संबंधित व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदाताओं (वीटीपी) द्वारा एवं शासन द्वारा समय-समय पर जिला स्तर पर रोजगार मेला आयोजित कर कौशल प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार अथवा स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु प्रयास किये जाते है ।