♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

आखिर क्यों की एक पिता ने अपने जवान पुत्र की हत्या…मामला कोरिया जिले का…

अनूप बड़ेरिया
शराबी पुत्र की आदतों व हरकतों से तंग आ कर एक मजबूर पिता ने रॉड से वार कर उसकी हत्या कर दी। इस पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार 26 दिसम्बर को प्रार्थी मोहन दास कुर्रे ने थाना  झगराखांड में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका बड़ा भाई रामलाल अपने लड़के सदानंद उर्फ दीपा के साथ इसके घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर रहता है । सदानंद शराब पीने का आदी था और घर का धान, पैरा, बैल एवं अन्य घरेलू सामान को शराब पीने हेतु बेच देता था जिस कारण रामलाल अपने बेटे सदानंद उर्फ दीपा की हमेशा पिटाई करता था। को सदानंदअपने घर का बैल को 5000/- रूपये में बेच कर 25 दिसम्बर को मनेन्द्रगढ़ से बाहर भाग रहा था तभी रात 8:30 रामलाल अपने लड़के सदानंद के दवारा घर का सामान बेचने से परेशान होकर तंग आकर हत्या करने की नियत से लोहे के रॉड से मारपीट कर रहा था जो थोड़ी देर बाद हल्ला शांत हो गया था। रिपोर्टकर्ता 26 दिसम्बर सुबह के करीब 8/00 बजे सुबह सरपंच पति सुखदेव सिंह के साथ रामलाल के घर जाकर देखा तो सदानंद जमीन पर चित्त हालत में लेटा हुआ था। सदानंद के हाथ एवं पैर में रामलाल द्वारा लोहे के राड से मारने से चोट लगा था व खून निकला हुआ था। सदानंद की मौत हो चुकी थी। रिपोर्ट पर धारा सदर 302 ता0 हि0 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
 विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक कोरिया चन्द्रमोहन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया डा पंकज शुक्ला के दिशा निर्देशन व SDOP मनेन्द्रगढ़ कर्ण कुमार उईके के नेतृत्व में थाना प्रभारी झगराखाण्ड दवारा आरोपी रामलाल पिता स्व 0 अमर साय उम 55 वर्ष बंजी स्कूलपारा झगराखाण्ड कोरिया ल के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से रिपोर्ट के चंद घण्टे के अन्दर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय सिंह, प्र0 आर 0 संदीप बागीस, किशन चौहान, आर 0 संजय पाण्डेय, ललित यादव. राजेश मिश्रा. नवीन कुमार, पुरुषोत्तम राय, गणेश सिंह, अनिल यादव, प्रेमलाल साहू, अनिल जांगडे, दिनेश साहू, कमलेश साहू की सराहनीय भूमिका रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close