IG डांगी ने कहा अगर हुई हो नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी…और नही हो रही कार्रवाई…इस नम्बर पर करें व्हाट्सएप..सोशल मीडिया मे अपील…
अनूप बड़ेरिया
छत्तीसगढ़ सरकार के आईजी रतनलाल डांगी अपने एक अलग अंदाज के लिए ही जाने जाते हैं। अपनी जुदा कार्यशैली के साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी वह लोगो को जागृत कर उनकी मदद करते हैं। सरगुजा IG रहने के दौरान उन्होंने जहां आपराधिक प्रकरणों के पीड़ितों को न्याय दिलाया तो वहीं युवाओं को फिटनेस के साथ उनके कैरियर को लेकर भी मार्गदर्शन देकर लोगो का भला किया।
अब बिलासपुर IG बनने के बाद रतन लाल डांगी ने एक बार फिर टिवटर और फेसबुक के माध्यम से अपना मोबाइल नम्बर जारी करते हुए कहा है कि बिलासपुर रेंज के जिला बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर, रायगढ़, मुंगेली एवम जीपीएम में नौकरी लगाने के नाम से यदि किसी ने आपके साथ धोखाधड़ी किया है तो निकटतम थाने में एफआईआर दर्ज कराने का आवेदन दे दे। यदि कार्यवाही नहीं हो रही हो तो मुझे मोबाइल नं 9479193000 पर आवेदन वाट्सएप कर दें। उल्लेखनीय है कि बिलासपुर IG पद जॉइन करने के साथ ही श्री डांगी ने इसी प्रकार अपना नम्बर सार्वजनिक कर अवैध ड्रग्स, शराब, जुआ-सट्टा आदि गैरकानूनी कार्यो की जानकारी उन्हें देने की अपील की थी उन्होंने यह भी कहा था कि इसकी सूचना देने वालो का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।