♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

अधिवक्ता ऋषिकांत तिवारी कश्मीर ग्रेट लेक ट्रेकिंग कैम्प की संभालेगे कमान, 550 प्रतिभागी लेगे हिस्सा

दक्षिणापथ, दुर्ग। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, नई दिल्ली द्वारा जम्मू कश्मीर में आयोजित नेशनल हिमालयन ट्रेकिंग कैम्प के लिए जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व उपाध्यक्ष व जिला भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ऋषिकांत तिवारी का कैम्प लीडर हेतु चयन किया गया है। श्री तिवारी को कैम्प लीडर के रूप में देश के सभी राज्यों से शामिल हो रहे प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देने के लिए 5 अगस्त को कश्मीर श्रीनगर के सोनमर्ग में रिपोटिंग देगेें। कैम्प लीडर के रूप में ऋषिकांत तिवारी समुद्र तल से लगभग 11000 फीट से 13763 फीट की ऊंचाईयों पर हिमालय के पर्वतों में कम से कम 21 दिन तक अपने साहसिक दायित्वों का निर्वहन करेंगे। नेशनल हिमालयन ट्रेकिंग कैम्प के अंतर्गत कश्मीर ग्रेट लेक – 2019 में देश के लगभग 550 प्रतिभागी (ट्रेकर) शामिल होंगे। ट्रेकिग दल सोनमर्ग बेस कैम्प से ट्रेकिंग करते हुए 6 भिन्न प्रकार के सरोवर (लेक) जो कश्मीर क्षेत्र से पूर्णत: छिपा हुआ है तक पहुंचेगे। जिनमें विष्णुसर, कृष्णासर, गड़सर, गंगबल, नंदकोल व दूसरे अन्य छोटे लेक शामिल है। इनमें विष्णुसर कैम्प 12152 फीट, गडसर 10777 फीट, सतसर 11860 फीट व गंगबल 11482 फीट की समुद्रतल से ऊंचाई पर स्थित है। श्री तिवारी इसके पूर्व भी नेशनल हिमालयन ट्रेकिंग कैम्प हम्पटा पास व चन्दरताल कैम्प में कैम्प लीडर के रूप में प्रतिनिधित्व कर चुके है। इसके अलावा ऋषिकान्त तिवारी सन् 1993 में नेशनल हिमालयन ट्रेकिंग कैम्प कुल्लू मनाली के पार्वती वैली स्थित सारपास जो समुद्र तल से 13,850 फीट ऊंचाई पर स्थित है, इस पर्वतारोही ट्रेकिंग कैम्प में भाग ले चुके है। सन् 1994 में नेशनल ट्रेकिंग कैम्प गोवा, सन् 2006 में अरूणाचल प्रदेश स्थित सेलापास समुद्र तल से 13,700 फीट ऊंचाई, सन् 2007 में जम्मू कश्मीर राज्य के लेह लद्दाक क्षेत्र में स्थित खारदुल्ला पास तथा रोहतांग पास मनीली का ट्रेकिंग पूर्ण कर चुके है। खारदुंल्ला पास में विश्व की सबसे ऊंचाई पर अर्थात् समुद्र तल से 18380 फीट में मोटरगाड़ी चलने वाली सडक़ स्थित है। गत् वर्ष मनाली के पास स्थित 15 माईल्स पाईट से सेथान, चिक्का मार्ग होते हुए भृगु लेक जो कि समुद्र तल से 14100 फीट ऊंचाई पर स्थित है, यहां भी उन्होने साहसिक ट्रेकिंग का परिचय दिया है। अधिवक्ता ऋषिकांत तिवारी के नेशनल हिमालयन ट्रेकिंग कैम्प कश्मीर ग्रेट लेक- 2019 में कैम्प लीडर के रूप में चयन पर छत्तीसगढ़ राज्य अधिवक्ता परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष संतोष वर्मा, जिला अधिवक्ता संघ के सचिव रविशंकर सिंह, उपाध्यक्ष प्रकाश धन्डोरे, रोहित सिंह, राजपूत, प्रशांत जोशी, प्रशंात अग्रवाल, संतोष कसार, तारकेश्वर साहू, शरद दुबे, अशोक सिन्हा, अजय मिश्रा, साबिर चौहान, राजेश शर्मा, लक्ष्मण लहरे, शुभम जैन, ओमप्रकाश शर्मा, मनीष अग्रवाल, किशोर यादव, रविन्द्र शर्मा, राकेश भोरकर, देवेन्द्र साहू, अलमास भाई, विजय चौधरी, राजमणी मिश्रा, पुरूषोत्तम सोनारे, भूपेन्द्र शर्मा, गुरमीत सिंह भोगल, मोहम्मद सारिफ अहमद, अनिल जायसवाल, मनोज मिश्रा एवं अन्य अधिवक्ताओं ने बधाई दी है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close