नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती अर्पित किया श्रद्धासुमन …और ट्रेड यूनियन संगठनो,सामाजिक सांस्कृतिक संस्थाओं , किसान व जन संगठनो तथा प्रबुद्ध नागरिकों ने किया इस तरह याद……इतना ही नही कॉरपोरेट परस्त नीति के खिलाफ राज्यपाल को लिखी ये चिट्ठी ……पढ़े पूरी खबर
नेताजी सुभाष चंद्र बोस अमर रहे की तख्तियां लेकर जबरदस्त नारे बाजी करते हुए पैदल चलते रहे
रायगढ़ ।
अमर शहीद नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम 23 जनवरी 2021 को प्रातः 10.00 बजे एल आई सी कार्यालय के सामने सत्ती गुडी चौक रायगढ़ में नेताजी सुभाष चन्द्र की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। तत्पश्चात् सत्ती गुडी चौक से सुभाष चंद्र बोस चौक तक पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर को अपने सीने से लगाए बीमा कर्मचारी संघके अध्यक्ष अगस्तुस एक्का सबसे आगे चल रहे थे। विभिन्न संगठनों के साथी किसानों के मांगों के समर्थन में की तख्तियां लिए हुए पंक्ति बद्ध होकर जोरदार नारे बाजी करते हुए पैदल साथ में चल रहे थे।
*देश को गुलाम बनाने वाले कृषि संशोधन बिल को वापस लो,देश को कारपोरेट्स के हाथों गिरवी रखना बंद करो, देश को धोखा देना बंद करो, देश की राष्ट्रीय एकता अखंडता की रक्षा करो, झूठी घोषणाएं बंद करो, अन्न दाता किसानों का सम्मान करो,किसान बचेगा देश बचेगा। स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश लागू करो ।
संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करो। कारपोरेट्स और पूंजी पतियों के इशारे पर नाचना बंद करो।कला कानून कृषि बिल रद्द करो। वन्दे मातरम्। जयहिंद।अमर शहीदों अमर रहो। इन्कलाब जिंदाबाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस अमर रहे की तख्तियां लेकर जबरदस्त नारे बाजी करते हुए पैदल चलते रहे।* नटवर हाई स्कूल मेवालाल जोगी प्रतिमा के सामने प्रतिष्ठित समाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद भोजराम पटेल के नेतृत्व में एन एस एस के छात्र कार्यकर्ताओ द्वारा पदयात्रियों का नेताजी सुभाष चंद्र बोस अमर रहे। जय हिन्द। वन्दे मातरम् के जयघोष के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
सुभाष चंद्र बोस चौक पहुंचकर अमर शहीद नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।समस्त ट्रेड यूनियन संगठनो,सामाजिक सांस्कृतिक संस्थाओं , किसान व जन संगठनो तथा प्रबुद्ध नागरिकों ने सभा को सम्बोधित किया।जिसमे कृषि संशोधन बिल 2020 को देश की कृषि व्यवस्था,जन जीवन की जीविका और अर्थव्यवस्था के लिए हानिकारक तथा देश को गुलाम बनाने वाला बिल बतलाते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की गई। किसानों के मांगों के समर्थन में महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
आज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय किसान मोर्चा के संयोजक मदन पटेल, ट्रेड यूनियन कौंसिल रायगढ़ के संयोजक गणेश कछवाहा, बीमा कर्मचारी संघ (बी डी आई ई ए) के सचिव प्रवीण तंबोली,अध्यक्ष अगस्तुस एक्का, उपाध्यक्ष श्याम जायसवाल, सुनील मेघमाला, सेवानिवृत्त साथी नवल किशोर अग्रवाल, जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा के सचिव बासुदेव शर्मा एडवोकेट, एकता परिषद के संयोजक रघुवीर प्रधान, किसान नेता लल्लू सिंह,किसान प्रतिनिधि प्रेम प्रकाश पांडेय, सीनियर सिटीजन एवं पेंशनधारी कल्याण संघ के अध्यक्ष महादेव अग्रवाल, समाजिक कार्यकर्ता गणेश मिश्रा, पत्रकार साथी युवराज सिंह आज़ाद,रामायण,विचारक क्रान्तिकारी साथी नारायण दास इन्कलाब गांधी, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संघ के साथी जय प्रकाश अग्रवाल, सद्भावना सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष नील कंठ साहू, बीमा कर्मचारी राजेन्द्र कुजुर, विजय कुमार बारीक, रामकिशुन कुर्रे, सोनी बेहरा, मकर ध्वज साहू, भोगी राम साहू, सुभाष चौक व्यापारी संघ के साथी प्रफुल्ल अग्रवाल (पप्पू),नरेंद्र रतेरिया एवं गणमान्य नागरिक की गरिमा मय सक्रिय उपस्थिति रही।
चिट्ठी…
प्रति,
महामहिम राज्यपाल महोदया
छत्तीसगढ़ शासन, रायपुर
माननीय महोदया,
केंद्र सरकार की प्रतिनिधि होने के नाते इस ज्ञापन के माध्यम से -जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ के किसान , ग्रामीण और प्रबुद्धजन आपका ध्यान निम्न मांगों की ओर आकर्षित करना चाहते हैं :
1. हाल ही में संसद द्वारा पारित कॉर्पोरेटपरस्त और किसान विरोधी काले कानून वापस लिए जाएं।
2. 2. 2. स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार सी-2 लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने का कानून बनाया जाये, जिसमें सरकार द्वारा इस मूल्य पर सभी फसलों की खरीदी सुनिश्चित करने और इससे कम मूल्य पर खरीदने वालों को सजा देने का प्रावधान शामिल हों।
3. 3. 3. इन मांगों पर चल रहे आंदोलन को कुचलने और आंदोलनकारियों के दमन पर रोक लगाई जाए।
4. आशा है, छत्तीसगढ़ के किसानों की इन मांगों से केंद्र सरकार को आप अवगत कराएंगी।
नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ,
भवदीय,
मदन पटेल संयोजक,राष्ट्रीय किसान मोर्चा,
रघुवीर प्रधान,संयोजक एकता परिषद,रायगढ़
प्रवीण तंबोली सचिव,बिलासपुर डिविजन इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन यूनिट रायगढ़।
गणेश कछवाहा संयोजक ,ट्रेड यूनियन कौंसिल
बासुदेव शर्मा एडवोकेट सचिव, जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा रायगढ़ छत्तीसगढ़।
लल्लू सिंह,किसान नेता,प्रेम पांडेय किसान प्रतिनिधि
महादेव अग्रवाल अध्यक्ष पेंशनधारी कल्याण संघ,रायगढ़
जय प्रकाश अग्रवाल, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संघ,रायगढ़,नीलकंठ साहू अध्यक्ष सद्भावना सांस्कृतिक समिति रायगढ़।