♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

महापौर ने वेक्सीनेसन सेंटरो का लिया जायजा-उत्साहवर्धन में वितरण किया लस्सी एवम फ्रूटी* *रायगढ़ होगा सम्पूर्ण टीकाकृत-जानकी काट्जू*

रायगढ़ -/-नगर निगम की सक्रिय महापौर जानकी काटजू ने पुनः प्रतिदिन अपनी सक्रियता से लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं महापौर ने कोविड-19 के वैक्सीनेशन के लिए अपने वार्ड के साथ शहर के अन्य टीकाकरण केंद्रों में भी मोर्चा संभाला हुआ है उन्होंने जिस तरह से अपने वार्ड में लोगो को जागरूक कर वार्ड वासियों को संत माइकल स्कूल में टीकाकरण के लिए भिजवाया वही आज सिंधु भवन का टीकाकरण केंद्र और जतन टीकाकरण केंद्र में भी जायजा लेते हुए करीब 150 टिका लगाने वालों एवं अन्य लोगों का उत्साहवर्धन किया, महापौर जानकी काटजू ने जतन केंद्र एवम सिंधु भवन केंद्र के समस्त स्टाफ एवं वैक्सीन लगाने वालों को लस्सी एवं फ्रूटी का वितरण भी किया वर्तमान में कोरोना अपने चरम सीमा पर है इसे देखते हुए शहर सरकार अपना दायित्व निर्वहन करते हुए शहरवासियों से तो अपील कर ही रही है कि 45 वर्ष से ऊपर वैक्सीन जरूर लगवाएं साथ ही स्वयं वेक्सीनेसन सेंटरो में जाकर वस्तुस्थिति का जायजा भी ले रही है और लोगो को वेक्सीनेसन के लिये प्रेरित कर रही है।वेक्सीनेसन सेंटर में निरीक्षण दौरान एम आई सी सदस्य विकास ठेठवार,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मदन महंत,विधायक प्रतिनिधि अशरफ खान,जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,अजय खत्री,गोपाल सचदेवा,विकास उपाध्याय,अमृत काट्जू भी शामिल रहे।
महापौर जानकी काट्जू ने कहा कि
वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है किसी प्रकार का खतरा नहीं है बच्चों के टीका की तरह बुखार आना सामान्य प्रक्रिया है डरे नहीं, बीते कुछ दिनों से उम्र दराज के लोगों पर संक्रमण कम दिखाई पड़ रहा है इसका अर्थ यही है कि वेक्सिन का प्रभाव दिखाई पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि मैं प्रतिदिन अपने वार्ड के 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सिंन लगवाने का प्रयास तो कर रही ही हु साथ ही अन्य केंद्रों में कोई समस्या ना आये और अधिक से अधिक लोग वैक्सीन का लाभ उठायें प्रयास कर रही हूँ निश्चित ही आगामी दिनों में रायगढ़ होगा सम्पूर्ण टीकाकृत।लॉक डाउन में भी मैं शहरवासियों के साथ हूँ कोरोना के चैनल को तोड़ने राज्य सरकार के प्रयास में सभी का सहयोग आवश्यक है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close