
शराब की होम डिलीवरी व्यापारियों के साथ धोखा -शुभम..महामारी के वक्त प्रदेश में शराब की होम डिलीवरी निंदनीय..
एक ओर पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है तो दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में अलग ही खेल चल रहा है। पहले तो छत्तीसगढ़ की सरकार ने वैक्सीनेशन बंद कर दिया तो अब शराब की होम डिलीवरी शुरू कर दी।व्यापारिक संगठन कैट के प्रदेश मंत्री व भाजपा के नगर कोषाध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने कहा कि एक ओर जहां व्यापारी वर्ग व्यापार बंद होने से काफी परेशान है व ग्रामीण क्षेत्र के गरीब किसान अपनी उपज बेच नहीं पा रहे ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार का शराब बेचना बेहद निंदनीय है।व्यापारियों को केवल अति आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी की अनुमति मिली है परंतु पता नहीं सरकार के लिए शराब कैसे आवश्यक वस्तु बन गई।पिछले 1 महीने से व्यापार बंद है व्यापारी वर्ग काफी परेशान है व्यापारियों के खाने के लाले पड़े हुए हैं ऐसे में सरकार का शराब बेचना समझ से परे है।शुभम ने आरोप लगाया है कि सरकार व्यापारियों के हित में कार्य नही कर रही है।शराब बेचने की जितनी उत्सुकता सरकार को है अगर स्वास्थ के लिए इतनी उत्सुकता होती तो लोगो को आसानी से वेक्सीन लग जाता व अस्पतालों में भी मरीजों को परेशानी नही होती।सरकार को शराब बिक्री बंद कर स्वास्थ सुविधा में ध्यान देना चाहिए।क्यों कि शराब से लोगो का इम्युनिटी पावर और कम हो जाएगा व कोरोना में फेफड़े खराब होने की संभावना भी बढ़ जाएगी।पूरे भारत मे ऐसा किसी प्रदेश में नही है जहाँ कोरोना महामारी के वक्त शराब के लिए सरकार को इतनी बेचैनी हो।