मेरिट में आने वाले बच्चों को मिले 1.50 लाख व प्रमाण पत्र…कलेक्टर ने बैठाया अपनी गाड़ी में..
💥स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना
💥मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रावीण्य सूची में शामिल छात्र-छात्राओं से चर्चा कर दी बधाई
💥कलेक्टर श्री राठौर ने जिले की तीन मेधावी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर किया सम्मानित
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘‘स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना’’ अंतर्गत छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा शैक्षणिक वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 के प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र को प्रत्येक छात्रों को 1 लाख 50 हजार रूपये राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के विद्यार्थियों से वर्चुअली रूबरू होकर उनका हालचाल जाना और उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बच्चों को बेहतर भविष्य हेतु बधाई प्रेषित करते कहा कि छत्तीसगढ़ में विद्यार्थियों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
कलेक्टर एसएन राठौर ने वर्ष 2019 और 2020 में प्रावीण्य सूची में जगह बनाने वाली जिले की 03 छात्राओं का पदक एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मान किया। वर्ष 2020 में बारहवीं बोर्ड में ललित कला संकाय से प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कु. कहकशाँ बक्स, शा. टी. डब्ल्यू. डी. कन्या उ. मा. वि. मनेन्द्रगढ़ को कलेक्टर श्री राठौर ने स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही कोरिया जिले में वर्ष 2019 के दसवीं बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में 9वां स्थान प्राप्त करने वाली कु. मंध्या सिंह, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, डोमनहिल, वर्ष 2020 में दसवीं बोर्ड में प्रावीण्य सूची में 10वां स्थान प्राप्त करने वाली कु. सुष्मिता पाल, श्री वाय. पी. शास्त्री उ. मा. विद्यालय खोंगापानी, को भी प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया। उक्त योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को डेढ़-डेढ़ लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि सीधे इनके बैंक खाते में अंतरित की जाएगी।
कलेक्टर ने किया छात्राओं का अनोखा प्रोत्साहन, दिया शासकीय गाड़ी में बैठने का मौका, बच्चियां बोली – सपने के सच होने जैसा अनुभव-
कलेक्टर श्री राठौर ने तीनों छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की तथा उन्हें अनोखे तरीके से प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्राओं को शासकीय गाड़ी की सवारी करने का मौका दिया। छात्राओं ने भी हाथ हिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। उन्होंने कहा कि यह सपने के सच होने जैसा अनुभव है। छात्राओं के परिजनों एवं शिक्षकों ने भी इस पर खुशी जताते हुए बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना की। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा मिशन अजय गुप्ता, शिक्षक गण एवं छात्राओं के परिजन उपस्थित रहे।