
समिति प्रबन्धक ने गरीब किसान के पहले KCC के 60 हजार डकारे फिर धान विक्रय के 44 हजार भी हड़प लिए…फिर पुलिस के डर से किए 60 हजार वापस…महंत की पहल..
कोरिया जिले में कई धान खरीदी केंद्रों में प्रबन्धकों द्वारा किसानों को प्रताड़ित किए जाने की बात आमने आती रही है। ताजा मामले में पटना सोसायटी के अंतर्गत ग्राम मुरमा निवासी बाबूलाल ने SP को दिए एक आवेदन में बताया कि प्रभारी प्रबन्धक अनूप कुशवाहा ने उसके 1 लाख के KCC लोन में से 60 हजार ले लिए, इतना नही उसने बाबूलाल के बेचे गए धान की राशि 1.04 हजार में से 44 हजार ₹ चेक में हस्ताक्षर करवा निकलवा लिया गया। किसान द्वारा पैसे मांगने पर कुशवाहा द्वारा टालमटोल किया जाता है।

पीड़ित ने कोरिया SP से अपने KCC लोन के 60 हजार व धान विक्रय के 44 हजार कुल 1लाख 4 हजार ₹ वापस दिलाने की गुहार लगाई।
जब इसकी जानकारी यूथ कांग्रेस के ब्लॉक मीडिया संयोजक लालदास महंत को मिली तो उन्होंने इस मुद्दे को सोशल मीडिया में जम कर उछाला। जिसके बाद दबाव पड़ने पर व पुलिस के भय से प्रभारी प्रबन्धक अनूप कुशवाहा ने गरीब किसान के घर जाकर 60 हजार ₹ फिलहाल वापस कर दिए हैं।
इस सबंध में कांग्रेस नेता लालदास महंत ने कहा कि गरीब किसानों का शोषण नही होने दिया जाएगा।
वही प्रभारी प्रबन्धक अनूप कुशवाहा का कहना है कि बाबूलाल से उसका व्यक्तिगत लेनदेन है और वह इसका हिसाब चुकता कर चुके हैं। हमारे ही विभाग के लोगो द्वारा इस लेनदेन की जानकारी मिलने पर किसान को भड़का कर शिकायत करायी गयी थी।