जिला प्रेस एसोसिएशन अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा सहित सदस्य पहुँचे नावापाली,पूर्व मंत्री डॉ. नायक को दी श्रद्धांजलि.!*
रायगढ़-/-जिला प्रेस एसोसिएशन अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा वरिष्ठ सदस्य रमेश अग्रवाल, दीपेश कुमार व अन्य रायगढ़ जिला के बरमकेला ब्लॉक के ग्राम नावापाली पहुँचे। यहाँ उन्होंने दिवंगत पूर्व मंत्री डॉ. नायक को श्रद्धांजलि दी। स्व. डॉ. नायक के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसी तरह रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक व उनके परिवार वालों से मुलाकात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया और उनके परिवार को इस घड़ी में दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
शर्मा ने दिवंगत श्री नायक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से से प्रार्थना की और कहा कि भगवान उन्हें अपने श्री चरणों में जगह दें। अपने शोक संदेश में कहा कि डा. नायक जी एक बहुत ही सक्रिय और लोकप्रिय ब्यक्ति थे।ऐसे व्यक्तिव की कमी को कभी दूर नहीं किया जा सकता।