पूर्व सिंचाई मंत्री व विधायक डॉक्टर शक्राजीत नायक का दशगात्र कार्यक्रम सम्पन्न
रायगढ़-/-जिले के बरमकेला स्थित ग्राम नावापाली में आज दिवंगत पूर्व मंत्री डॉ.शक्राजीत नायक का दशगात्र क्रियाकर्म कार्यक्रम संपन्न हुआ।सुबह यहाँ गाँव के तालाब किनारे पिंड पूजा के साथ क्रियाकर्म शुरू हुआ।स्व.डॉ.के सुपुत्र रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक व जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक पितृ पिंड पूजा में बैठें जहाँ पंडितों द्वारा यह क्रिया क्रम संपन्न कराया गया।
सुभाष चौहान ने दी डॉ.नायक को दी श्रद्धांजलि
रायगढ़। पूर्व सिंचाई मंत्री व कद्दावर नेता डॉ.शक्राजीत नायक को रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत औरदा वॉर्ड क्रमांक 7 के पंच सुभाष चौहान ने श्रद्धांजलि दी हैं।कल वे अपने गाँव के कार्यकर्ताओं के ग्राम नावापाली पहुँचे और स्व.डॉ.नायक के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।इस दौरान उन्होंने स्व.डॉ.नायक कब सुपुत्र रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक व जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक को श्रीफल देकर भेंट किया। डॉ.नायक के निधन से मैं दुखी हूं और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
डी एल ग्वालवंशी ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व मंत्री डॉ.शक्राजीत नायक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए एस सी सी एल आई एन टी यू सी रायगढ़ के प्रेसिडेंट डी एल ग्वालवंशी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी हैं।सोमवार को नावापाली में आयोजित दशकर्म कार्यक्रम में शामिल होकर उन्होंने स्व.डॉ.नायक के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।इस मौके पर श्री ग्वालवंशी ने स्व.डॉ.नायक के सुपुत्र रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक व उनके परिवार वालों से मुलाक़ात कर संवेदना व्यक्त की।उन्होंने कहा की स्व.डॉ.शक्राजीत नायक अदभुत प्रतिभाशाली व्यक्ति होने के साथ साथ आमजनता के सच्चे हितैषी थे।उन्होंने पार्टी के हित में बेहतर काम किया और आमजनता के हित में भी कार्य करते हुए अपनी एक अलग पहचान बनाई उनके द्वारा पार्टी,समाज व आमजनता के लिए दिए गए योगदानों को नही भुलाया जा सकता।उनके निधन से पार्टी को बड़ी क्षति पहुँची है जिसकी भरपाई नही की जा सकती।मैं उन्हें दिल से नमन करता हूं और श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
सुभाष चौहान ने दी डॉ.नायक को दी श्रद्धांजलि
रायगढ़। पूर्व सिंचाई मंत्री व कद्दावर नेता डॉ.शक्राजीत नायक को रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत औरदा वॉर्ड क्रमांक 7 के पंच सुभाष चौहान ने श्रद्धांजलि दी हैं।कल वे अपने गाँव के कार्यकर्ताओं के ग्राम नावापाली पहुँचे और स्व.डॉ.नायक के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।इस दौरान उन्होंने स्व.डॉ.नायक कब सुपुत्र रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक व जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक को श्रीफल देकर भेंट किया। डॉ.नायक के निधन से मैं दुखी हूं और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।