♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

MLA गुलाब कमरो ने ग्रामीण की आंख का रायपुर में कराया ऑपरेशन…ग्लूकोमा से था पीड़ित…वहीं क्षेत्र में कराया…

कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो जहां अपने क्षेत्र में लगातार विकास कार्यो को अंजाम दे रहें हैं तो दूसरी ओर वह क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के प्रति भी चिंतित रहते हैं व उनकी हरसंभव मदद भी करते हैं। कुछ इसी प्रकार गुलाब कमरो ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए मनेन्द्रगढ़ विकासखण्ड स्थित ग्राम केराबहरा निवासी सन्तोष कुर्रे को काला मोतिया (ग्लूकोमा) से निजात दिलाने के लिए अपनी की देखरेख में आज मरीज का गणेश विनायक हास्पिटल रायपुर में सफल ऑपरेशन कराया।

विधायक की पहल..ग्लूकोमा से ग्रसित मरीजों का बिलासपुर व कोरिया के चिकित्सकीय दल ने
किया परीक्षण.. होगा नेत्र मरीजों का समुचित उपचार

डॉ. मनोज सिंह नेत्र चिकित्सक बिलासपुर के नेतृत्व में
जिला चिकित्सालय बिलासपुर व बैकुंठपुर की टीम ने ग्राम केराबहरा जाकर ग्लूकोमा से ग्रसित नेत्र
मरीजों का परीक्षण किया।
मनेंद्रगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़काबहरा के आश्रित ग्राम केराबहरा जो भरतपुर- सोनहत विधानसभा के अंतर्गत आता है। यहां करीब एक दर्जन लोग जो एक ही परिवार के सदस्य हैं, उन्हें काला मोतिया (ग्लूकोमा) बीमारी ने अपनी चपेट में ले रखा है। जिसकी वजह से उनकी आँखों की रोशनी चली गई है और उनका जीवन पूरी तरह से अंधकारमय होकर रह गया है।


दरअसल ग्लूकोमा यह एक गंभीर, लेकिन खामोश नेत्र रोग है। यह बिना किसी आहट के चुपचाप आँखों की रोशनी छीनकर रोगी को अंधा बना देती है। सोमवार को ग्राम केराबहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में ग्रामीणों की दृष्टिहीनता के प्रकरण के सत्यापन व परीक्षण के लिए राज्य शासन द्वारा बिलासपुर से डॉ. मनोज सिंह नेत्र चिकित्सक के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय बिलासपुर से एक चिकित्सकीय दल ने ग्राम केराबहरा का भ्रमण किया। नवीन तंबोली एवं अनूप सिंह सिम्स बिलासपुर तथा जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर से डॉ. आरएस सेंगर नेत्र चिकित्सक के नेतृत्व में आरपी गौतम, आरडी दीवान, रविंद्र मिश्रा, पुष्पेंद्र पटेल,नवीन तंबोली सिम्स एवं अनूप सिंह बिलासपुर की टीम साथ थी। इस दौरान गाँव में प्रभावित परिवारों के घरों में जा-जाकर समस्त व्यक्तियों का जिन्होंने किसी भी प्रकार की नेत्र समस्या की जानकारी दी।उनका दृष्टि परीक्षण, नेत्र का प्रेशर इत्यादि सामान्य परीक्षण स्थल पर ही किया गया। कुल 28 लोगों ने परीक्षण कराया, जिनमें से 6 नेत्र मरीजों को तत्काल
ऑपरेशन के योग्य पाया गया। इसके अतिरिक्त जिनके आँख का प्रेशर व दृष्टि सामान्य पाई गई। उन्हें समय-समय पर परीक्षण कराते रहने की सलाह दी गई। परीक्षण उपरांत जिन रोगियों को दवाईयों की आवश्यकता थी, उन्हें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरिया द्वारा तत्काल नि:शुल्क दवाईयां उपलब्ध कराई गईं। वहीं परीक्षण में ऑपरेशन योग्य पाए गए नेत्र मरीजों को संभावित तिथि 21 जून को मेडिकल कॉलेज बिलासपुर भेजा जाएगा।

विधायक ने की थी नि:शुल्क इलाज की मांग
सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो के संज्ञान में आने पर उन्होंने मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, स्वास्थ्य मंत्री एवं स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात कर
भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्रांतर्गत मनेंद्रगढ़ विकासखंड के ग्राम केराबहरा में ग्लूकोमा (नेत्र रोग) के
अनुवांशिक (जेनरेटिक) बीमारी का नि:शुल्क समुचित इलाज कराने की मांग की थी। विधायक के द्वारा
नेत्र रोगी परिवारों की स्थिति से अवगत कराए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीड़ित परिवारों की चिंता करते हुए इस दिशा में शीघ्र सकारात्मक पहल किए जाने का आश्वासन दिया था।

 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close