लोहे के कत्ता से लोगों को डरा धमका रहा व्यक्ति गिरफ्तार, जूटमिल पुलिस की आर्म्स एक्ट की कार्यवाही*
रायगढ़-/-आज दोपहर पुलिस चौकी जूटमिल प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला को मुखबिर से चमड़ा गोदाम चौक के पास चौंक में एक व्यक्ति लोहे का धारधार हथियार लेकर लोगों को डराने धमकाने की सूचना मिला । सूचना पर टीआई जूटमिल द्वारा चौकी के पेट्रोलिंग पार्टी के प्रधान आरक्षक शंभू पांडे के हमराह आरक्षक ओशनिक विश्वाल, प्रकाश गिरी गोस्वामी को सुरक्षा पूर्वक आरोपी को हिरासत में लेकर चौकी लेकर आने निर्देशित किया गया । जूटमिल पेट्रोलिंग स्टॉफ मौके पर जाकर लोहे के धार कत्ता के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर चौकी लाई । आरोपी पूछताछ में अपना नाम *जोगेन्दर उर्फ कालू सारथी पिता गणपत सारथी उम्र 45 वर्ष निवासी चमड़ा गोदाम चौकी जूटमिल* का रहने वाला बताया जिसके पास से करीब 12 इंच लंबाई वाली धार धार कत्ता जप्त किया गया है । पुलिस चौकी जूटमिल में आरोपी पर 25,27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।