
रख रहे सबका ख्याल…अरुण जायसवाल… भागीरथ प्रयास से हर घर मे पानी पहुंचाने की कोशिश…
कोरिया जिले के नगर पालिका शिवपुर चरचा क्षेत्र में इन दिनों पीने के पानी की भीषण किल्लत बनी हुई है। भीषण गर्मी के इस मौसम में पानी की कमी की वजह से महिलाओं एवं बच्चों को ज्यादा परेशानी हो रही है। नगर पालिका शिवपुर चरचा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति करने वाला नगरपालिका का मोटर खराब पड़ा है। जिसकी सुध नहीं ली जा रही है। नपा प्रशासन के ढुलमुल रवैया की वजह से विगत 1 सप्ताह से पूरे क्षेत्र मे पानी प्रदाय पूरी तरह बंद है।
नागरिकों के द्वारा पालिका प्रशासन से कई बार अनुरोध किया गया, किंतु कुंभकरण की नींद में सोए हुए प्रशासन के कामों में तनिक भी आवाज नहीं पहुंच पाई। सूत्रों के अनुसार नगर पालिका शिवपुर चरचा में पानी की आपूर्ति करने वाले तीन मोटर है जो खराब पड़े है। इसकी वजह से उन्हें नागरिकों को हो रही परेशानी की तनिक भी चिंता नहीं है। वही पेयजल का प्रभार देखने वाली नगर पालिका की इंजीनियर भी कॉलरी की सरकारी आवास में रहती है। जहां निरंतर पानी की आपूर्ति बनी हुई है। इसलिए वह भी बड़े इत्मीनान से अपना कार्य को अंजाम दे रही हैं।
ऐसी स्थिति में भाजपा मण्डल शिवपुर चरचा के महामंत्री अरुण कुमार जायसवाल के द्वारा अपने स्वयं के ट्रैक्टर व टैंकर के माध्यम से वार्डों में पानी पहुंचाने की कवायद जारी है। जिसकी सर्वोच्च सराहना हो रही है। किंतु एक मात्र टैंकर से इतनी बड़ी संख्या में पानी की सतत आपूर्ति संभव नहीं है। यह क्षेत्र के लिए दुर्भाग्य है कि यहां का चुनाव टल गया है। अन्यथा अभी अधिकांश जनप्रतिनिधि बाल्टी में पानी भर भर कर घर-घर पहुंचाते नजर आते। उनकी सेवा भावना तो सिर्फ चुनाव के समय ही देखने को मिलती है। बाकी समय यह जनप्रतिनिधि जनता को भूल जाते हैं।
मंडल महामंत्री अरुण जायसवाल ने कहा की यथासंभव हम अपने कार्य को अंजाम देते रहेंगे। कॉलरी क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की बेहद कमी है। विगत कई दिनों से पानी व बिजली दोनों की आपूर्ति ठप पड़ी है। जो कि बेहद सोचनीय है। नगरपालिका क्षेत्र के नागरिकों ने नव पदस्थ कलेक्टर से शीघ्र पानी बिजली की आपूर्ति बहाल करने का अनुरोध किया है।