साहब समाज सेवा की आड़ में इस महिला ने जीना कर दिया है हराम……कभी इसको तो कभी उसको करती है प्रताड़ित ……इस महिला से हमें बचाएं ……पढ़े पूरी खबर क्या है मामला
खुद को समाज सेवी बताकर ग्रामीणों को परेशान करने वाली महिला के खिलाफ एसपी से शिकायत,
ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों ने एसपी से लगाया गुहार तथाकथित समाजसेवी महिला से बचाएं,
रायगढ़। ग्राम पंचायत पूंजीपथरा के सरपंच, सचिव के साथ लगभग 50 ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय रायगढ़ में आकर समाजसेवी तारिका के खिलाफ एसपी से लिखित शिकायत की है, यह महिला पंचायत के कई लोगों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत झूठी रिपोर्ट दर्ज करा कर, ग्रामीणों को परेशान कर रही है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद रायगढ़ एसपी संतोष कुमार सिंह तत्काल संज्ञान में लिया और जांच उपरांत कार्रवाई करने की बात कही है।
ग्रामीणों ने बताया कि तारिका तरंगनी समाजसेवी बताकर ग्रामीणों के साथ स्थानीय कई उद्योग से डरा धमका कर वसूली और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रही है। पंचायत के द्वारा इन्हें मना करने पर महिला ने कुछ ग्रामीणों के खिलाफ पूंजीपथरा थाना में एससी एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह महिला अपना एक यूट्यूब चैनल बनाकर स्थानीय प्रशासन, पुलिस और कुछ जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देकर जिले में अशांति फैलाने का कार्य कर रही है।
उक्त महिला के खिलाफ विकासखंड तमनार के सर्वदलीय कार्यकर्ताओं द्वारा एसपी रायगढ़ के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई गई है एवं पुलिस अधीक्षक रायगढ़ द्वारा कहा गया कि जल्द ही जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी जिसमें भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष बंशीधर चौधरी रामश्याम डनसेना मंडल महामंत्री प्रताप नारायण बेहरा महेश भोय गिरजाशंकर पटेल गंगा सोनी सरपंच समरूमा गुलाबी सिदार सरपंच तमनार गायत्री बेहरा जनपद सदस्य जानकी राठिया सरपंच समकेरा द्वारका सिंह ठाकुर उद्धव पंडा शेषदेव पंडा एवम कई महिलाएं उपस्थित रही।