शहर की ये सड़क है जो बदहाली पर बहा रहा आंसू ….. गड्ढे भरे है पानी से ….जान जोखिम में डालकर चल रहे कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना ..
रायगढ़ से शशिकांत यादव
रायगढ़-/-रायगढ़ से किरोड़ीमलनगर जाने वाली सड़क पर एक लोड ट्रक इन गड्ढों को देखकर यह नही लगता कि यह सड़क है और यहां से प्रतिदिन सैकड़ो वाहनों का आना जाना चलता रहता है। सूखे के मौसम में उन सड़को पर चलना उतना ही दुष्कर होता है जितना बारिश के मौसम में बस फर्क इतना होता है कि बारिश में यह सड़क गड्ढों में पानी इतनी होती है कि वाहन चलाने वालों को समझ नही आता कि गड्ढे की गहराई कितनी है और सूखे के मौसम में गड्ढों से धूल गुबार इतनी होती है कि इस रास्तो पर चलना दुष्कर होता है।
बता दे कि इस सड़क से जिले के बड़े उद्योगों में माल परिवहन करने वालो का ही ज्यादा रेला होता है बावजूद इसके प्रशासन और न ही उद्योगपति संजीदा होते है कि इन सड़कों का मजबूती के साथ निर्माण कराए ताकि वाहन चालकों को भी आसानी हो और कोई दुर्घटना घटित न हो और राहगीरों को भी आवागमन में सहूलियत मिले।
इन सड़क पर जानलेवा गड्ढे इन दिनों वाहनों और राहगीरों के लिए मुसीबत का कारण बना हुआ है।