ऑनलाइन फ्राड…..4 लाख रु इस बॉन्ड के नाम पर ….इस धोखाधड़ी पर पुलिस ने लिया एक्शन और दर्ज किया एफआईआर
रायगढ़-/-आर्शीवादपुरम कालोनी रायगढ़ में रहने वाले सोहन दास महंत पिता खीकदास महंत (उम्र 50 साल) द्वारा आज दिनांक 19/06/2021 को थाना कोतवाली में धोखाधड़ी के संबंध में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।
रिपोर्टकर्ता बताया कि दिनांक 17-05-2021 को इसके मोबाईल में कॉल कर कॉलर द्वारा आदित्य विडला ग्रुप से बात कर रहा हुं बताया और इन्हें ऑनलाईन लोन के बारे में बताने लगा । कॉलर बताया कि अगर एक लाख रूपये का बाउंड पेपर(बंधपत्र) खरीद कर दोगे तो अधिक से अधिक रूपये ऑनलाइन लोन मिल सकता है । सोहन दास महंत ऐक्सिस बैंक जाकर पता किया, वहां नही मिलने पर कॉलर से बात किया किया । कॉलर इसे *A-TO-Z कंपनी* के बारे में बताया । जहां से सोहन 1,00,000 रू का ऑनलाइन लोन के लिए बाउंड पेपर खरीदने के नाम पर कम्पनी के खाते में रूपये जमा कराया । इसके पास वापस काल आया कि आधार, पेन नम्बर मैच नहीं हो रहा तो ₹50,000 का और बाउंड पेपर खरीदा, उससे नही बनेगा कहने पर पुन: ₹100,000 का बाउंड पेपर खरीदने कम्पनी के खाते में रूपये जमा किया और फिर सर्विस टेक्स के नाम पर 75,000 रू और वेट के नाम पर 50,000/ रू और दिया। इस तरह कुल 3,75,000 रू *A 2 Z INFO SOLUTIONS PVT. LTD* के एकाउंट में लोन प्रकिया के नाम पर जमा दिया । थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।