
जज बंगले के भृत्य की मौत मामले में मिलेगा न्याय ? कल हाईकोर्ट से रजिस्ट्रार की टीम आएगी जांच करने…मृतक के भाई ने लगाया था प्रताड़ना का आरोप…
कोरिया जिले के डिस्ट्रिक्ट जज के बंगले में भृत्य की संदिग्ध मौत की जांच करने कल सोमवार 21 जून को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर से रजिस्ट्रार (I&E&Vigilance) की टीम मृतक महमूद आलम की मौत के कारणों की जांच के लिए 10 बजे सुबह कोरिया रेस्ट हाउस में आ रही है । SDM एसके दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन्हें महमूद आलम के मौत के विषय मे बात रखनी है वो अपनी बात रख सकते है ।
उल्लेखनीय है कि बीते 12 जून को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के सरकारी आवास में विभाग के भृत्य महमूद आलम 35 वर्ष का शव संदिग्ध अवस्था मे मिला था। जिसे जिला चिकित्सालय ले जाने पर उसे मृत घोषित किया गया।
मृतक के भाई महफूज आलम ने चीफ जस्टिस हाईकोर्ट को पत्र लिख कर जिला न्यायाधीश पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा गया था कि जज साहब उसके भाई को प्रताड़ित कर अपने बीमार कुत्ते की देखभाल कराते थे और कुत्ते के पास ही सोने को मजबूर करते थे।
आरोप-प्रत्यारोप के बीच मृतक का दो बार पोस्टमार्टम हुआ व विसरा भेजने में देरी पर मृतक के बड़े भाई ने विसरा बदली का आरोप लगाते हुए विसरा के DNA टेस्ट की मांग भी कर डाली। वहीं समानता क्रांति संगठन ने भी जज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया व घड़ी चौक में मोमबत्ती जला कर रोजाना मृतक को श्रद्धांजलि देने भी लोग आने लगे।
शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोगो ने भी मृतक मकसूद आलम को इंसाफ दिलाने के लिए जिला SP को ज्ञापन सौंपा। जिसके बाद मामले को बढ़ता देख अब हाईकोर्ट बिलासपुर से रजिस्ट्रार की टीम आने की खबर से मृतक के भाई महफूज आलम ने न्याय मिलने का भरोसा जताया है।