कोविड टीकाकरण का लोगों में दिख रहा उत्साह* *4 जुलाई तक 73 फीसदी लक्ष्य पूरा, तमनार में सौ फीसदी टीकाकरण*
रायगढ़ 5 जुलाई 2021. रायगढ़ जिला समेत शहर में टीकाकरण के प्रति लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है, लोग अब स्वस्फूर्त टीकाकरण केंद्र पहुंच कर टीका लगवा रहे हैं। जिसके कारण जिले ने 4 जुलाई तक अपने निर्धारित लक्ष्य का 73 प्रतिशत पूरा कर लिया है। यानी जिले में टीकाकरण की दर पूरे राज्य में बेहतर है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों में टीकाकरण के प्रति इस जागरूकता को देखते हुए संभावना जताई है कि अगर वैक्सीन की आपूर्ति निर्बाध रूप से होती रही तो जुलाई माह में रायगढ़ जिला पूर्ण रूप से टीकाकृत हो सकता है।
जिला टीकाकरण अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 11.01 लाख लोगों को कोविड वैक्सीन के लिए टारगेट किया गया है। जिसमें 18-44 वर्ग में 4.46 लाख लोगों ने टीका लगवाया है तो 45 साल से अधिक आयुवर्ग में 3.35 लाख लोगों ने टीका लगवाया है। इस तरह जिले में 8.00 लाख लोगों ने कम-से-कम कोविड टीके का एक डोज लगवा लिया है। यह अपने टारगेट का 73 फीसदी है। पूरे राज्य में 73 फीसदी लक्ष्य प्राप्त करने वाला रायगढ़ एममात्र जिला है। जिले का तमनार ब्लॉक में तो शत प्रतिशत लोगों को टीका लग चुका है। स्वास्थ्य विभाग ने यहां 72,290 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था पर यहां 72,531 लोगों को टीकाकृत किया जा चुका है। तमनार के बाद पुसौर में टीकाकरण की दर 89 फीसदी के साथ बेहतर है।
शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. राकेश वर्मा बताते हैं, “लोगों के बीच उत्साह देखकर स्वास्थ्य विभाग का तनाव थोड़ा कम हुआ है। लोग खुद सेंटर्स में आ रहे हैं। इससे पहले लोगों को टीकाकरण केंद्र लाने के लिए पूरी सरकारी मशीनरी, समाजसेवी और संगठन लगे हुए थे जिसके कारण हमने 70 फीसदी से अधिक का लक्ष्य पूरा किया है”।
अतरमुड़ा निवासी भावना तिवारी कहती हैं, “26 जून को जैसे वैक्सीन ड्राइव किया था जिसमें 1.41 लाख लोगों ने टीका लगवाया जिससे टारगेट का 10 फीसदी से अधिक एक ही दिन में पूरा हो गया ऐसे ही एक और वैक्सीन ड्राइव की और जरूरत है। मेरे यहां काम करने वाली बाई को मैं कई बार समझा चुकी थी वैक्सीन लगा लो पर वह नहीं मानी लेकिन वैक्सीनेशन ड्राइव में जब उसके सरपंच ने उसे कार्यक्रम के बारे में बताया और बाकी लोगों के मान जाने की बात कही तो उसने भी टीका लगवाया। अभी भी ऐसे कई लोग हैं जिन्हें समझाने की जरूरत है और वैक्सीन ड्राइव से यह संभव हो पाएगा”।
*योजनाबद्ध तरीके से लगाए जा रहे टीके : डॉ.भानू पटेल*
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. भानू पटेल बताते हैं, ”कोविड टीका लगाने में रायगढ़ जिला इसलिए बेहतर है कि यहां शुरुआत से ही योजनाबद्ध तरीके से टीके के सेशन प्लान किए गए। अपने मानव संसाधनों का सदुपयोग करते हुए टीके की अहमियत सभी के समझाई गई जिससे यह नौकरी न बनकर मिशन बन गया। हर एक कर्माचारी ने अपनी ड्यूटी से ज्यादा समय दिया है। अब कोविशील्ड के साथ कोवैक्सीन भी टीकाकरण केंद्र में मौजूद हैं और दोनों वैक्सीन को लोगों को लगायीं जा रहीं हैं।“
*संभावित तीसरी लहर से पहले ही पूरा जिला हो सकता है टीकाकृत : सीएचएमओ डॉ. केसरी*
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केसरी ने कहा, “हमें आशा है कि जल्द ही पूरे जिले में कोविड वैक्सीन पात्र लोगों को लग जाएगी। जिससे जिला मास्क फ्री भी हो सकता है। जिला स्वास्थ्य विभाग हर मोर्चे पर कोरोना के संक्रमण को कम करने में लगा है। कोरोना के अलावा और जो दूसरे स्वास्थ्य संबंधित कार्यक्रम हैं वह भी चल रहे हैं। अब जब लोगों में वैक्सीन को लेकर जागरूकता आई है तब हम बेहतर की उम्मीद कर सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग आशा करता है कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर आने से पहले ही हमारा शहर और जिला पूर्ण रूप से टीकाकृत हो जाए।“