♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

आर बी वर्मा उप क्षेत्रीय प्रबंधक ने जाते जाते गनपत चौहान को कम्पनी हितों में किये गए उल्लेखनीय कार्यो के लिए किया पुरस्कृत

बरौद कालरी।

एसईसीएल बरौद कॉलरी परियोजना के विस्तार के लिए कम्पनी हित में गनपत चौहान द्वारा किये गए अनुकरणीय कार्यो को दृष्टिगत रखते हुए उपक्षेत्रीय प्रबंधक के स्थानांतरित होने के अंतिम दिवस पर जाते जाते आर बी वर्मा के द्वारा विशेष योगदान के लिए सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया उक्त अवसर पर वरिष्ठ प्रबंधक कार्मिक यशवंत सिंह उपस्थित थे,उक्त अवसर पर गनपत चौहान ने कहा कि उपक्षेत्रीय प्रबंधक वर्मा अपने अल्प समय के कार्यकाल में विभागीय अधिकारियों कोयला कर्मचारियों क्षेत्रीय ग्रामीणों के ह्रदय में बसे हुए थे बरौद,बिजारी,रेल्वे सायडिंग व बरौद विस्तार परियोजना से प्रभावित कृषक पुत्रो की नौकरी मुआवजा प्रभावित परिजनों को हर संभव मदद करने का सिलसिला प्रारंभ कर चुके थे ऐसे में स्थानांतरित होना परियोजना की गति कुछ धीमी जरूर होगी पर जिसकी निरंतरता फिर बनी रहेगी उन्होंने यह भी कहा कि जागृति महिला मंडल की अध्यक्षा रेखा वर्मा भी परियोजना से प्रभावित पीड़ित ग्रामीण महिलाओं,स्कूली बच्चों व निःसहाय लोगों के जीवन स्तर में गुणात्मक परिवर्तन लाने निरंतर प्रयत्नशील रही है आप दोनों के अल्प कार्यकाल में ही सड़क,पानी,बिजली के समस्याओं के निदान स्मरण रखें जायेंगे |
कोरोना संक्रमण काल में प्रभावित परिजनों को सूखा राशन आर्थिक मदद,सेनेटाइजर,साबुन,मास्क,बारिश में घरों के ऊपर तारपोलिन प्रदान कर पानी के लिए सिनटैंक्स टैंक,आदिवासियों के देवाश के लिए पूजा पाठ का सामाग्री प्रदान करवाना प्रमुख कार्य निरंतर करते रहे |
एसईसीएल बरौद विभागीय आवासीय परिसर में बिजली की निरंतर कटौती से निजात दिलाने जल प्रदाय की व्यवस्था को सुचारू रूप से सुव्यवस्थित करने 100 केव्हीए का एक जनरेटर उपलब्ध कराया गया है जिसे उनके कार्यकाल में उल्लेखनीय कहा जायेगा बिजली गुल होने पर उक्त जनरेटर को डीजल से चलाया जायेगा पानी टंकी में जलभराव का कार्य हो या प्रत्येक आवासीय व स्ट्रीट लाईट से सभी ओर अंधेरो से रौशन हो उठेगी !

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close