पूर्व मंत्री व वर्तमान रायपुर विधायक ग्रामीण श्री सत्यनारायण शर्मा पहुँचे विधायक निवास दिवंगत पूर्व मंत्री डॉ.शक्राजीत नायक को दी श्रद्धांजलि
रायगढ़ से शशिकांत यादव
रायगढ़-/-पूर्व मंत्री व वर्तमान में रायपुर विधायक ग्रामीण श्री सत्यनारायण शर्मा आज सुबह रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक के गजानंदपुरम स्थित निवास पहुँचे।उन्होंने दिवंगत पूर्व मंत्री डॉ.शक्राजीत नायक को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।स्व.डॉ.नायक के छायाचित पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।इस दौरान श्री शर्मा ने स्व.नायक के सुपुत्र रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुषमा नायक तथा नायक परिवार से मुलाक़ात की।यहाँ उन्होंने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि डॉ.नायक का निधन दुर्भाग्यपूर्ण है।वे एक कद्दावर नेता,कुशल राजनीतिकज्ञ और बहुत ही सुलझे हुए ब्यक्ति थे।उनके निधन से राजनीतिक जगत को छति पहुँची है जिसकी भरपाई नहीं कि जा सकती। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व मंत्री दिवंगत डॉ.नायक मेरे अभिन्न मित्र थे और उनके साथ हमने बहुत लंबे समय तक काम किया और उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला ।मैं उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान देवें इसकी प्रार्थना करता हूं।
इस मौके पर प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि राजेश भारद्वाज,जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला,कांग्रेसी नेता सतपाल बग्गा,अल्पसंख्यक विभाग के वाईस चेयरमैन शेख़ ताजीम सहित अन्य कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रायगढ़ की पहचान विधायक प्रकाश नायक से होगी
पूर्व मंत्री स्व.डॉ.शक्राजीत नायक को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे रायगढ़ विधायक ग्रामीण श्री सत्यनारायण शर्मा ने रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक के कार्यों की प्रशंसा की और कहाँ की रायगढ़ की पहचान प्रकाश नायक से होगी।ऐसी मैं आशीर्वाद व शुभकामनाएं देता हूँ।उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में यहाँ के विधायक अच्छे कार्य कर रहें हैं और आने वाले समय में भी इसी तरह लोगों के हित में कार्य करते रहेंगे इसका मुझे पूरा भरोसा है।