
कलेक्टर भीम सिंह ने गौठान समिति के अध्यक्षों से की वीडियो काल से की चर्चा
रायगढ़ से शशिकांत यादव
रायगढ़, 13 जुलाई2021/ छ.ग. शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना के तहत कलेक्टर श्री भीम सिंह ने वर्चुअल माध्यम से खरसिया ब्लॉक के लोढाझर पंचायत के गौठान समिति अध्यक्ष श्री मनोज साहू तथा रायगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत ननसियां के गौठान समिति के अध्यक्ष नेत्रानंद पटेल से चर्चा की और गौठान के संचालन में आ रही समस्याओं की जानकारी भी ली।
लोढाझर गौठान के अध्यक्ष ने कलेक्टर श्री सिंह से चारागाह का व्यवस्थित सीमांकन एवं केचुआ विक्रय की राशि भुगतान में विलंब होने की बात कही है, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने जल्द ही निराकरण करने का आश्वासन दिया। कलेक्टर श्री सिंह ने आजीविका संवर्धन हेतु एसएचजी की महिलाओं को लाभ दिलाने हेतु उन्हे गौठान के कार्यों में जोडऩे हेतु समझाईश दिया तथा बताया कि एसएचजी द्वारा गोठान में निर्मित खाद के विक्रय से प्राप्त राशि का 30 प्रतिशत लाभांश एसएचजी की महिलाओं को दिया जाना है। रायगढ़ विकासखण्ड के ननसिया गोठान के अध्यक्ष श्री नेत्रानंद पटेल ने भी खाद विक्रय गोठान में पानी टंकी की आवश्यकता बताई, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने जल्द ही इसका समाधान होने की बात कही।