
पहले किया स्वागत फिर छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने प्रभारी मंत्री को मुख्यमंत्री के नाम स्मरण ज्ञापन सौंपा …..लंबित महंगाई भत्ता की कर रहे हैं मांग ….
रायगढ़.
छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा रायगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह ने बताया कि डॉ. प्रेमसाय सिह टेकाम कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ,स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण ,सहकारिता विभाग एवं प्रभारी मंत्री के रायगढ़ आगमन पर छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल सर्किट हाउस रायगढ़ में सौजन्य भेंट कर मुख्यमंत्री के नाम लंबित महंगाई भत्ता के लिए स्मरण ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में शेख कलीमुल्लाह कार्यकारी अध्यक्ष, विनोद संड़गी सचिव, संजीव सेठी तहसील अध्यक्ष रायगढ़, साथी रामनिवास पटेल, साथी विनय त्रिपाठी, साथी श्रीनिवास पटेल, साथी जालंधर सिदार, साथी चंद्रशेखर सिंह शामिल थे .
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा 1 जुलाई को लंबित महंगाई भत्ता की एक सूत्रिय मांग को ले कर भोजन अवकाश में प्रांत व्यापी प्रदर्शन किया गया था. सरकार द्वारा मांग पर संज्ञान नहीं लिए जाने के कारण प्रांतीय निकाय ने पूरे जुलाई माह में जनप्रतिनिधियों के भ्रमण पर स्मरण ज्ञापन दिया जाना सुनिश्चित किया है. बढ़ती महंगाई से त्रस्त राज्य के कर्मचारियों द्वारा केंद्र सरकार के समतुल्य महंगाई भत्ता की मांग एवं महंगाई भत्ता के लंबित 4 किस्तों की मांग कर रहे हैं. प्रांतीय उपाध्यक्ष संतोष पांडे , प्रांतीय सचिव जेम्स वर्गिस ,कार्यकारी अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह, अध्यक्ष गोपाल नायक, साथी गोविंद प्रधान, साथी डिकाराम शेष, साथी विवेकानंद पटनायक ने कहा कि जुलाई 2019 ,जनवरी 2020 ,जुलाई 2020 ,जनवरी 2021 का महंगाई भत्ता लंबित है. दिनांक 14.7.2021 को केंद्रीय मंत्री परिषद की बैठक में एकमुश्त 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता स्वीकृत किया गया है. केंद्रीय सरकार की घोषणा का हम स्वागत करते हैं. राज्य सरकार केंद्र सरकार से 16 प्रतिशत कम महंगाई भत्ता दे रही है. इससे कर्मचारियों को हजारों रुपए का नुकसान हो रहा है. इससे कर्मचारियों की क्रय शक्ति में कमी भी आ रही है. यही कारण है कि पूरे प्रदेश में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को स्मरण ज्ञापन सौंपा जा रहा है. कर्मचारी नेताओं ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को इस पर संज्ञान लेते हुए शीघ्र ही महंगाई भत्ते की लंबित क़िस्तों के लिए आदेश जारी करना चाहिए.