♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

ग्राम पंचायत कीरितमाल के निर्माण कार्यो में अनियमितता बिना रॉयल्टी के रेत से होगा सरकारी सड़क का निर्माण,ग्राम सचिव बता रहे कलेक्टर का मौखिक निर्देश

रायगढ़ से शशिकांत यादव

रायगढ़-/-ग्राम पंचायत लोढाझर (किरितमाल) में निर्मित गोठान भूपेश सरकार की उम्मीदों पर पानी फेरता नजर आ रहा है।इसका कारण ग्राम सचिव की लापरवाही को कहे तो यह कहि से भी अतिसंयोक्ति नही होगा।न तो मौजूदा गोठान में मवेशी मौजूद है। और न ही मवेशियों के लिए चारा उपलब्ध हैं।यही नही गोठान की देखरेख के लिए जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों व सरकारी नुमाइंदों द्वारा एक केयर टेकर रखना भी मुनासिब नही समझा।सूत्रों की माने तो उक्त ग्राम पंचायत में निवासरत ग्राम सचिव की लंबे समय से एक ही ग्राम पंचायत में बने रहने की वजह से यहां अनियमितता को बढ़ावा दिए जाने की चर्चा जोरों पर है। बहरहाल वर्तमान में जहां जिला पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी लापरवाही बरतने वाले ग्राम सचिवों पर जहां कार्रवाई की गाज गिरा रहे है। वही यदि इस ग्राम पंचायत में भी निर्माण कार्यो सहित रेडी टू इट फूड का धरातल पर निरीक्षण किया जाए तो गड़बड़ी की आशंका से इंकार नही किया जा सकता है।

कीरत माल में बिना रॉयल्टी के डम्प बालू से सरकारी निर्माण
गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत किरितमाल के भी सचिव ग्राम लोढाझर निवासी सुरेंद्र  है।बताना लाजमी होगा कि वर्तमान में यहां सड़क निर्माण का कार्य सम्पन्न होने जा रहा है। जिसके लिए भारी पैमाने पर रेत व गिट्टी डम्प किया गया है। वही जब इस सबंध में पेज 11 न्यूज़ द्वारा ग्रामसचिव सुरेंद्र से रेत व गिट्टी की रॉयल्टी के सबंध में चर्चा की गई तो उन्होंने इसे कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायत के निर्माण में छूट देने की बात कही गयी।बहरहाल इस मामले में वास्तविकता कितनी है यह तो जांच उपरांत ही सामने आएगा।इसके अलावा ग्राम पंचायत कीरितमाल में किये गए तालाब गहरीकरण एवम पचरी निर्मान भी  जांच का विषय है।जिसमे अनियमितता की आशंका आए इंकार नही किया जा सकता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close