

♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦
|
रायगढ़ से शशिकांत यादव
रायगढ़-/-ग्राम पंचायत लोढाझर (किरितमाल) में निर्मित गोठान भूपेश सरकार की उम्मीदों पर पानी फेरता नजर आ रहा है।इसका कारण ग्राम सचिव की लापरवाही को कहे तो यह कहि से भी अतिसंयोक्ति नही होगा।न तो मौजूदा गोठान में मवेशी मौजूद है। और न ही मवेशियों के लिए चारा उपलब्ध हैं।यही नही गोठान की देखरेख के लिए जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों व सरकारी नुमाइंदों द्वारा एक केयर टेकर रखना भी मुनासिब नही समझा।सूत्रों की माने तो उक्त ग्राम पंचायत में निवासरत ग्राम सचिव की लंबे समय से एक ही ग्राम पंचायत में बने रहने की वजह से यहां अनियमितता को बढ़ावा दिए जाने की चर्चा जोरों पर है। बहरहाल वर्तमान में जहां जिला पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी लापरवाही बरतने वाले ग्राम सचिवों पर जहां कार्रवाई की गाज गिरा रहे है। वही यदि इस ग्राम पंचायत में भी निर्माण कार्यो सहित रेडी टू इट फूड का धरातल पर निरीक्षण किया जाए तो गड़बड़ी की आशंका से इंकार नही किया जा सकता है।