
IG रतन लाल डांगी की “वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स” यूके लन्दन ने की सराहना..दिया सम्मान पत्र..कोरोना काल मे जिम्मेदारियों…युवाओं को जागरूक…लोगों से सीधा संवाद…
अनूप बड़ेरिया
छग के उम्दा IPS में से एक बिलासपुर व सरगुजा के IG रतन लाल डांगी को कोविड -19 से बचने के लिए योग एवम् फिजिकल एक्टिविटी के माध्यम से जागरूकता फैलाने के अभियान की “WORLD BOOK OF RECORDS UK LONDON” ने सराहना करते हुए उन्हें सम्मान पत्र दिया है।
आपको बता दें कि कोरोना काल में अपने विभागीय दायित्वों को पूरा करने के साथ-साथ IG रतन लाल डांगी आम लोगों को कोरोना जैसे संकट में मनोबल बढ़ाने, जागरूक करने एवं इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए योग एवम् फिजिकल एक्टीविटी के विडिओ, फोटोज के माध्यम से जागरूक करने का अभियान मार्च 2020 से शुरू किए थे, जो आज भी अनवरत जारी है। IG डांगी के मानव जाति के स्वास्थ्य एवम सुरक्षा को बनाए रखने के इस प्रयास को WORLD BOOKS OF RECORDS, UK LONDON ने एक प्रमाण पत्र देकर सराहा है। यह सर्टिफिकेट हर उस व्यक्ति का उत्साह बढ़ायेगा जो बिना स्वार्थ के मानव जाति के कल्याण के लिए अनवरत लगे हुए है।

कोविड-19 संसार के हर हिस्से में फैल गया है और इसने समाज के हर व्यक्ति को प्रभावित किया है। विश्व में स्वास्थ्य संबंधी संकट पैदा होने के कारण WHO ने इसे वैश्विक महामारी घोषित किया है।
भारतीय समाज में भी इसका प्रभाव शिक्षा, अर्थव्यवस्था, पर्यटन, परिवहन, राजनीति ,धर्म, संस्कृति पर भी पड़ा है।
उल्लेखनीय है कि दुनिया के साथ हमारे देश को भी कोरोना महामारी ने हिला कर रख दिया है। कोरोना राष्ट्रीय आपदा और आपातकाल है, जिसमें देशवासी अदृश्य शत्रु से लड़ रहे हैं । जिसमें समयावधि की कोई जानकारी नहीं है । इस लड़ाई में सदैव सतर्क टीम भावना से मुकाबला करना होगा। ऐसे समय में पुलिस लीडरशिप की बहुत बड़ी भूमिका होती है। इसी कर्तव्य को निभाते हुए IG रतन लाल डांगी ने समय-समय पर अपने कर्मचारियों की टेस्टिंग कराने के साथ ही उनको कोरोना से बचने के लिए जो आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना, वैलफेयर का ध्यान रखना। उनका मनोबल बढ़ाएं रखना, ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर हालचाल जानना व उनके परिजनों की कुशलक्षेम जानने के अलावा आम लोग से सीधा संवाद रख उनकी समस्याओं को दूर करने का हर सम्भव प्रयास भी किया।