
नरवा गुरवा और बाडी के निर्माण कार्यो में लापरवाही बरतने वाले पंचायत सचिव दादू सिंह की हुई सेवा समाप्ति
रायगढ़ से शशिकांत यादव
रायगढ़, 19 जुलाई2021/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.रवि मित्तल ने आदेश जारी कर जनपद पंचायत धरमजयगढ़ ग्राम पंचायत विजयनगर के तात्कालिन पंचायत सचिव श्री दादू सिंह को विभागीय कार्यों में लापरवाही एवं वित्तीय अनियमिता के चलते छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील)नियम 1999 के 5 शास्तियां (ख)(सात)के तहत सेवा से पदच्यूत कर दिया है।
ज्ञात है कि पेंशन एवं राशन का कार्ड का सत्यापन नहीं कराया जाना, मनरेगा में चल रहे नरूवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी के निर्माण में लापरवाही बरतने एवं 14 वें वित्त की राशि 7 लाख 44 हजार रुपये का अनियमित व्यय किया जाना जैसे आरोप अधिरोपित किए गए थे। जिसकी विभागीय जांच की गई। जांच में सभी आरोप प्रमाणित होने पाए गए। जिसके पश्चात छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील)नियम 1999 के तहत नियमानुसार कार्यवाही करते हुये श्री दादू सिंह को सेवा से पदच्यूत किया गया।