नशे के खिलाफ होम मिनिस्टर अब कड़े एक्शन मोड में.. नशीली सामग्री बिक्री की शिकायत पर टीआई होंगे सस्पेंड तो एसपी को मिलेगा नोटिस..
नशे के खिलाफ होम मिनिस्टर अब कड़े एक्शन मोड में..
नशीली सामग्री बिक्री की शिकायत पर टीआई होंगे सस्पेंड तो एसपी को मिलेगा नोटिस
अनूप बड़ेरिया
छग के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के कड़े तेवर के बाद छत्तीसगढ़ की सरकार ने फैसला लिया है कि जिस इलाके में सट्टे का कारोबार होगा या जिस इलाके में नशे की सामग्री बेची जाएगी। शिकायत के बाद उस इलाके के थाना इंचार्ज को सबसे पहले निलंबित किया जाएगा। इतना ही नहीं आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक को भी नोटिस थमाया जाएगा और उन्हें वार्निंग भी दी जाएगी। ऐसे में नशे पर अंकुश लगाने के लिए सरकार एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक आगामी स्वतंत्रता दिवस के तुरंत बाद ही इस नियम को थाना इलाके में लागू कर दिया जाएगा और सख्ती से पालन करने हेतु गृह विभाग द्वारा पुलिस अधीक्षकों को भी निर्देश जारी किए जा रहे हैं।
सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए कोरिया में नशा मुक्ति के खिलाफ चलायी जा रही मुहिम “निदान” के प्रमुख संजय अग्रवाल, मनोज गुप्ता, राजेन्द्र सिंह, विपिन जायसवाल, प्रशांत सिंह व सुनील शर्मा ने कहा है कि इससे जिन इलाकों में पुलिस की मिलीभगत से यह कारोबार चल रहा है, वहां यह अवैध धंधा बन्द होगा व नशे के कारोबारियों के हौसले पस्त होंगे। गृहमंत्री के इस कड़े फैसले से नशा मुक्ति अभियान में लगे लोगो का हौसला भी बढ़ेगा।