अमित शाह को हटाने की मांग::पेगासस जासूसी::राज्यपाल को कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन…MLA गुलाब कमरो भी…
पेगासस स्पाईवेयर जासूसी खुलासे के बाद गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने राजभवन तक पैदल मार्च किया कांग्रेस नेताओं ने प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम की अगुवाई में राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके को ज्ञापन सौंपा।
जिसमें उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को हटाने के साथ-साथ प्रकरण की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराने की मांग की है। पेगासस जासूसी कांड के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं का पैदल मार्च निकला,कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा ,इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, गिरीश देवांगन, शैलेष नितिन त्रिवेदी, विधायकगण भरतपुर-सोनहत गुलाब कमरो, विकास उपाध्याय, लक्ष्मी ध्रुव, अनिता शर्मा, रवि घोष, चंद्रशेखर शुक्ला, रामगोपाल अग्रवाल, शकुन डहरिया, राजेंद्र साहू, सतीश जग्गी, थानेश्वर पाटिला, कुलदीप जुनेजा, प्रतिमा चंद्राकर आदि उपस्थित रहे।