कोरिया::300 नग नशीले इंजेक्शन के साथ 3 आरोपी धराए…
ध्रुव द्विवेदी
झगराखांड पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि काले ब्लैक कलर की पल्सर मोटरसाइकिल से मनेंद्रगढ़ तरफ से तीन व्यक्ति नशीले इंजेक्शन लेकर अवैध रूप से बिक्री करने के लिऐ झगराखांड ,खोगापानी की ओर थाना झगराखांड़ के सामने मेन रोड होकर जाने वाले हैं. मुखबिर प्राप्त सूचना थाना प्रभारी झागराखांड प्रद्युम्न तिवारी के द्वारा जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को दी गई, जिनके द्वारा तत्काल घेराबंदी कर अवैध नशीले इंजेक्शन पकड़कर विधि अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए, जिसके परिपेक्ष में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह एवं एसडीओपी मनेंद्रगढ़ राकेश कुर्रे को प्राप्त सूचना से अवगत कराया गया. मुखबिर के बताऐ स्थान थाना झगराखाड के सामने थाने के सहयोगी अधिकारियों कर्मचारियों को साथ लेकर घेराबंदी की गई, घेराबंदी किए जाने पर मनेद्रगढ़ तरफ से मुखबिर से प्राप्त सूचना के अनुसार पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी-16- CC-0365 पर तीन व्यक्ति बैठे हुए लिए घेराबंदी स्थल पर पहुंचे, जो पुलिस को देख कर मोटरसाइकिल मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें दौड़ाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया. पूछताछ पर मोटरसाइकिल चला रहा व्यक्ति अपना नाम मनीष कुर्रे पिता सीताराम कुर्रे उम्र 23 वर्ष निवासी- ढोर अस्पताल के पास मनेद्रगढ़त तथा दूसरा व्यक्ति जो भूरे रंग का झोला पकड़ा हुआ है जिसने अपना नाम देवेन्द्र दास पिता चेतनदास पनिका उम्र 22 वर्ष निवासी मनेद्रगढ़ सांई मंदिर के पास एवं पीछे बैठा व्यक्ति जो अपने हाथ लाल सफेद रंग झोला पकड़े हुऐ है, वहअपना नाम सागर यादव पिता सत्यानंद यादव उम्र-19 वर्ष निवासी-अहमद कालोनी बंगाली मोहल्ला निवासी मनेद्रगढ़ का रहने वाले बतलाऐ, जिन्हें मुखबिर से प्राप्त सूचना की जानकारी देकर उनके कब्जे में रखें बैग की तलाशी लेने के प्रावधानों से अवगत कराया जाकर एनडीपीएस एक्ट में निहित प्रावधानों का पालन करते हुए बिधिवत तलाशी ली गई, तलाशी पर (1)आरोपी मनीष कुर्रे अपने पीठ में लटका कर नीले कलर के बैग में रखे 50 नग-10-10-ML के एविल नशीले इन्जेक्शन, तथा 50 नग रेक्सोजेसिक इन्जेक्शन (2)आरोपी-देवेद्र दास उर्फ छोटू पनिका के हाथ मे पकडे हरे कलर के पोलोथिन मे रखे 50 नग एविल इंजेक्शन,एवं 50 नग रेक्सोजेसिक नशीले इन्जेक्शन, तथा (3) आरोपी-सागर यादव हाथ में पकड़ कर रखे नीले कलर के रखे बैग 50 नग एविल इंजेक्शन तथा पीछे हाथ में पकड़ कर बैठे पॉलिथीन में रखें 50 नशीले 10-10 MLके एविल इंजेक्शन तथा रेक्सोजेसिक-2MLके नशीले इन्जेक्शन कुल-150 नग 10-10 ML वाले एविल नशीले इन्जेक्शन तथा 150 नग 2-ML के रेक्सोजेसिक नशीले इन्जेक्शन कुल कीमती- 7.356/रुपये का बरामद हुआ,जिन्हें गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त कर पुलिस कब्जे लिया गया,आरोपी गणों का कृत्य धारा 21-(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत दण्डनीयअपराध घटित करना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया एवं विवेचना उपरांत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा पर न्यायालय पेश किया जाऐगा,इस कार्यवाही थाना-प्रभारी-प्रद्युम्न तिवारी, प्रधान आरक्षक-किसन चौहान, आरक्षक-पुरुसोत्तम राय,ललित यादव,नवीन कुमार, अनिल जांगड़े, मुरारी सिंह सैनिक-उमाशंकर मिश्रा,भूपेद्र सिंह तथा सूकी अहम योगदान रहा..सूचना दिऐ जाने पर औसधि निरीक्षक आलोक मिंज रेड जप्ती कार्यवाही में उपस्थित रह कर जप्त नशीले इन्जेक्शन का परीक्षण कर परीक्षण रिपोर्ट दिया गया.