अनुपमा शाखा यादव के एम आई सी सदस्य बनने पर यादव समाज ने दी बधाई* *मंत्री विधायक और महापौर को जताया आभार*
रायगढ़ से शशिकांत यादव
रायगढ़-/- केलो विहार कॉलोनी में यादव समाज की समाजिक बैठक रखी गई जहां समाज कि लोगों के द्वारा उनके समाज के बहु अनूपमा शाखा यादव को नगर निगम एमआईसी सदस्य बनाए जाने पर बधाई देते हुए क्षेत्र के मंत्री विधायक एवं महापौर का आभार व्यक्त भी किया।
विदित हो कि केलो विहार कॉलोनी अंतर्गत यादव समाज ने अपने समाज के विस्तार एवं उत्थान के लिए सामाजिक बैठक रखी जिसमें कई एजेंडों के साथ बैठक संपूर्ण हुई अंत में समाज के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अपने समाज के बहू अनुपमा शाखा यादव जो वर्तमान में वार्ड क्रमांक 14 की पार्षद हैं नगर निगम शहर सरकार के मंत्रिमंडल में बाजार विभाग में शामिल होने पर हर्ष ब्यक्त करते हुए क्षेत्र के मंत्री उमेश पटेल,रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक,निगम की महापौर जानकी काट्जू का आभार ब्यक्त किया और कहा कि हमारे समाज से निगम में एम आई सी सदस्य बनना निश्चित ही यादव समाज के लिये गौरव की बात है,
बैठक दौरान समाज के शाखा यादव,जतीराम यादव, शिव ,गणेश, गोपाल ,तीरथ,लालचंद ,रामनन्दन, विकास, संतोष ,दिनेश अनिल,पुसौर से गोरख यादव, हुकुम,योगेश, गोपाल, लक्ष्मी यादव उपस्थित रहे।