हायर सेकेण्डरी परीक्षा में जिले से 13810 विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण जिले का परीक्षा फल 97.75 प्रतिशत रहा
रायगढ़ से शशिकांत यादव
रायगढ़, 25 जुलाई2021/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। जिसमें रायगढ़ जिले में कक्षा 12वीं में कुल 14 हजार 352 बच्चे दर्ज थे, जिसमें थे 14 हजार 255 परीक्षा में बैठे। जिसमें प्रथम श्रेणी में 13 हजार 573 (94.6 प्रतिशत), द्वितीय श्रेणी में 234 (1.6 प्रतिशत) तथा तृतीय श्रेणी में केवल 03 कुल 13 हजार 810 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। रायगढ़ जिले का परीक्षा फल 97.75 प्रतिशत है।
परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है और वेबसाइट www.results.cg.nic.in पर भी परीक्षा परिणाम देखे जा सकते है। इस वर्ष नोवेल कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण के कारण छात्रों की परीक्षा घर से आयोजित की गई थी।