कोरिया में बनी फिल्म ” द सिटी गैंगस्टर ” रिलीज के लिए तैयार…OTT प्लेटफार्म…
चिरमिरी की खूबसूरत वादियों में बनाया गया हिंदी पिक्चर फिल्म द सिटी गैंगस्टर बनकर अब रेडी है। फ़िल्म का ट्रेलर अगले माह व रिलीज डेट सितंबर में है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी पहली फिल्म है जिसमें 75% सभी कलाकार चिरमिरी से ही हैं।
इस फिल्म में सबसे खास बात की कोरिया जिला खासकर चिरमिरी के लोगों को ही इस फिल्म में मौका दिया गया है। इस फिल्म प्रोडक्शन पोस्ट प्रोडक्शन बीबीएफ़ स्टूडियो कंपनी चिरमिरी में ही किया गया है। यह फिल्म अन्ना भाई मुस्तकीम गैंग की कहानी है। जिसमें एक गरीब बच्च्चे को गैंग में शामिल होने पर उसकी भारी कीमत चुकानी पड़ती है। यह फिल्म आप को गैंग ऑफ वासेपुर का एहसास दिलाएगा फिल्म सस्पेंस एक्शन ड्रामा से भरपूर होगा। यह फिल्म पहले ही रिलीज हो जाना था। परंतु लॉक डाउन की वजह से यह फिल्म रुका हुई थी। इस फिल्म के डायरेक्टर एक्टर बाबा बघेल ने बताया है कि यह फिल्म उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था इस फिल्म का ऑडिशन भी लिया गया था लोगो को स्टोरी बहुत पसंद आएगी इस फिल्म में पूरी टीम में बहुत मेहनत किया है। इस फिल्म में लीड रोल में रिया साहू नजर आएगी जो की सीजी फिल्म एल्बम में सुपर हिट गाने दे चुकी है। फिल्म के डबिंग आर्टिस्ट बॉलीवुड से है जिसके आप को बॉलीवुड जैसा साउंड वाइस सुनने को मिलेगा इस फिल्म को हमारे यंग और यूथ को ध्यान में रखते हुए फिल्म को लिखा गया है।
फ़िल्म के एक-एक डायलॉग लोगो का खूब मनोरंजन करने के साथ इमोशनल भी हैंं इस फिल्म के राइटर स्क्रीनप्ले डायलॉग असिस्टेंट डायरेक्शन रोहित देवांगन ने किया है। इस फिल्म में प्रोड्यूसर अयान बघेल, कोप्रोड्यूसर हैरी (हरीशंकर ), सिनेमोटोग्राफर उमेश रवि, कॉस्ट्यूम बिंदिया दास का है व फिल्म प्रोडक्शन बीबीएफ स्टूडियो प्रोडक्शन हाउस मैनेजमेंट आर्ट प्रोडक्शन फैशन डांस स्टूडियो चिरमिरी छत्तीसगढ़ हैै।