महिलाओं के प्रति हो रहे हिंसा…अपराधों…के विरोध में मितानिनों ने निकाली रैली…
लालदास महंत
छग में महिलाओं के प्रति हिंसा व बढ़ते अपराधों के विरोध में आज कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में मितानिनों ने हाथ मे बैनर व पोस्टर लेकर प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली। यह रैली प्रेमाबाग से होते हुए फौव्वारा चौक, घड़ी चौक, SECL तिराहा से वापस प्रेमाबाग में सम्पन्न हुई। इस दौरान सभी महिलाओं ने महिलाओं के खिलाफ हिंसा रोकने की बात कही।
रैली में जिपं अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती सिंह कुसरो, स्वथ्य पंचायत समन्वय प्रतिमा राजवाडे, ब्लॉक समन्वय अनिता सिंह, लक्ष्मी चिनकजूरी, बेबी राजवाड़े, अहिल्या राजवाड़े,विमला भगत, अन्नू यादव, भुनेश्वरी सिंह, चंदा जायसवाल, रेवती सिंह, माया दास, विनीता, मितानिन अनिता जायसवाल, पूजा सोनी, कल्पना सिंह, अन्नू कश्यप, पूर्णिमा, कोमल, नेहा पड़वार, प्रीति, शालनी, फुलेश्वरी, सतरो मानिकपुरी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।