दहेज प्रताड़ना::4 माह से फरार महिला आरोपी हुई गिरफ्तार…सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के मामले में 4 माह से फरार चल रही महिला आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस कप्तान सन्तोष सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह, उप पुलिस अधीक्षक हेड क्वाटर धीरेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में फरार मुलजिम पतासाजी एवं उन पर कार्यवाही हेतु लगातार निर्देशित किया गया था। इसके परिपालन में सिटी कोतवाली प्रभारी केके शुक्ला ने अपनी टीम के साथ 3 जुलाई को न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 139/ 2021 धारा 306, 498 (क)34 भा द वि में 4 माह से फरार आरोपिया गुड्डी खस को अंबिकापुर उसके निवास पर दबिश देकर गिरफ्तार कर सीजेएम न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपिया को जेल वारंट बनने पर जिला जेल बैकुंठपुर भेजा गया। कोतवाली प्रभारी केके शुक्ला के नेतृत्व में पर थाना बैकुंठपुर के एसआई रंभा साहू, हेड कांस्टेबल शशिभूषण, कांस्टेबल शंकर सुमन तिवारी,अमल कुजुर, प्रदीप साहू, सैनिक भगवान दास का सराहनीय योगदान रहा।