सी जी एम निवास क्षेत्र में पानी की सप्लाई सुबह 9 बजे तक* *पानी टंकी कनेक्ट होगा 32 एम एल डी अमृत मिशन से-ऋषि राठौर*
रायगढ़ से शशिकांत यादव
रायगढ़ -/-सी जी एम निवास क्षेत्र के पानी टंकी को 32 एमएलडी अमृत मिशन से जोड़ा जा रहा है जिससे क्षेत्र में एक दिन पानी सप्लाई अवरुद्ध रहेगा।
नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार सीजीएम निवास क्षेत्र के पानी टंकी को को 32 एमएलडी अमृत मिशन से जोड़ा जा रहा है क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक पानी की सप्लाई होगी क्षेत्रवासियों से अपील किया गया है कि शाम के लिये भी पानी एकत्रित कर रखे ताकि परेशानियों का सामना न करना पड़े।
अमृत मिशन के नोडल अधिकारी ऋषि राठौर ने बताया कि सी जी एम पानी टंकी को अमृत मिशन 32 एम एल डी से कनेक्ट किया जाएगा जिससे 1 दिन पानी की समस्या को देखते हुए 9 बजे तक सप्लाई की जाएगी।दूसरे दिन से निरंतर पानी की सप्लाई जारी रहेगी।