संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ का एलान बस अब बहुत हुवा अनियमित कर्मचारी लेंगे जल समाधि ….. सरकार आप ही दियो बताए …… महासंघ का निर्णय प्रदेश अध्यक्ष …पढ़े खबर
रायगढ़। संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के आंदोलन के दूसरे चरण क्रांति सप्ताह की शुरूआत अनियमित कर्मचारी जल समाधि लेकर करेंगे। 8 अगस्त को प्रांतीय आव्हान पर छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में जल समाधि लेकर अनियमित कर्मचारी अपनी नियमितीकरण की मांग करेंगे। इसी तारतम्य में रायगढ़ जिले के जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय संगठन मंत्री श्री इमरान आलम खान ने जानकारी देते हुये बताया कि अनियमित कर्मचारी महासंघ के 7 चरणों के आंदोलन के दूसरे चरण की शुरूआत जल समाधि से की जाएगी। रायगढ़ जिले में यह कार्यक्रम चक्रपथ केलो नदी में आयोजित होगी। इसके साथ ही क्रांति सप्ताह जो कि 8 अगस्त से 14 अगस्त तक मनाया जाएगा। क्रांति सप्ताह में अनियमित कर्मचारी काली पट्टी लगाकर मौन रहकर अपने कार्यालय में कार्य करेंगे। जल समाधि के कार्यक्रम में संयुक्त अनियमित कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रविगढ़ पाले जी रायगढ़ जिले में शामिल होंगे तथा अनियमित कर्मचारी साथियों का उत्साह वर्धन करेंगे। महासंघ द्वारा विभिन्न विभागों के अनियमित कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होने हेतु अपील किया गया है।