लायंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन व लायंस क्लब प्राइड के नयी कार्यकारणी का सम्पन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोह
रायगढ़ से शशिकांत यादव
रायगढ़ – लायंस क्लब रायगढ मिड टाउन व लायंस क्लब प्राइड के नयी कार्यकारणी का गत 5 अगस्त को स्थानीय होटल अंश इंटरनेशनल में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रकाश नायक, विशिष्ट अतिथि वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय शैलेश अग्रवाल, शपथ अधिकारी सुनील रामदास अग्रवाल, रीजन चेयरमैन लायन ऋषि वर्मा, जोन चेयरमैन लायन पायल अग्रवाल सहित नगर के सैकड़ों गणमान्य लोगों के उपस्थिति में शपथ अधिकारी सुनील रामदास ने लायंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन व लायंस क्लब प्राइड के पदाधिकारियों को शपथ दिलायी। जिसमें लायंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन के नवनियुक्त अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, प्रथम उपाध्यक्ष आनंद बेरीवाल, द्वितीय उपध्यक्ष विजय हरि अग्रवाल, तृतीय उपाध्यक्ष पुरंजन पटेल, सचिव गोपाल बापोड़िया, सह सचिव अमित मोदी, कोषाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल (डी.के.), सह कोषाध्यक्ष लायन अमित नायक तथा पी.आर.ओ. के पद पर अनुराग मित्तल ने अपने कर्तव्यनिष्ठा की शपथ ली। वहीं लायंस क्लब प्राइड की नवनियुक्त अध्यक्ष सरिता रतेरिया, प्रथम उपाध्यक्ष व सचिव डॉ. स्नेहा चेतवानी, द्वितीय उपाध्यक्ष लता अग्रवाल, तृतीय उपाध्यक्ष आशा बेरीवाल, सह सचिव रानु मित्तल, सह कोषाध्यक्ष चरणजीत कौर, पी.आर.ओ. मुस्कान सलूजा, टेल ट्वीस्टर चम्पा अग्रवाल, और टेमर विनीता अग्रवाल आदि ने कर्तव्यनिष्ठा की शपथ ली। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से लायन के बी गोयल, राजेश अग्रवाल बबल, मुकेश केडिया, आनंद बंसल, आनंद बेरीवाल, सुभाष अग्रवाल चिराग, विकास अग्रवाल पुष्पक, राजेश दयाल, अनूप बंसल, पुरनजन पटेल, विजय हरि अग्रवाल, उमेश थवाईत, संजय रतेरिया, बृजमोहन अग्रवाल, अमित मोदी, बंटी सिंधल, बंटी सिंधानिया, राजेश अग्रवाल आरडीएस, संजय अग्रवाल मां बंजारी, विनोद अग्रवाल अजंता, बंटी सिंघल, आशा बेरीवाल, लता अग्रवाल डोरा, डिंपल टुटेज, डॉ. अंकिता अवस्थी, डॉ. जयश्री पटेल, कुसुम बेरीवाल, निर्मला बेरीवाल, सुरेन्द्र टुटेजा, सुजाता काबरा, लायंस क्लब स्टील सिटी से बजरंग अग्रवाल लेंध्रा, रोटरी क्लब रायगढ़ स्टील सिटी से अजय अग्रवाल, रोटरी सिटी से हितेश सोनालिया, रोटरी क्लब से अजय बेरीवाल सहित नगर के सैकडों गणमान्य जन उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम को मुख्य अतिथि विधायक प्रकाश नायक ने संबोधित करते हुए कहा कि लायंस क्लब रायगढ़़ मिड टाउन के कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा होना चाहिए, क्योंकि लायंस क्लब के कार्य मील के पत्थर होते हैं। उसके पश्चात वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय लायन शैलेश अग्रवाल व जोन चेयरमैन लायन पायल अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उनकी टीम को शपथ ग्रहण के सफल आयोजन की बधाई देते हुए, आने वाले वर्ष के लिए शुभकामनाएं दी तथा आशा जताई कि आने वाले सत्र में क्लब नयी उचांई प्राप्त करेगा। शपथ अधिकारी सुनील रामदास ने शपथ दिलाते हुए कहा कि मेरी आशा और शुभकामना है कि क्लब अगले सत्र में नयी बुलंदियों को छुएगा। लायंस क्लब के सभी कार्यों में मैं सहभागी रहा हूं और आगे भी रहूंगा। साथ ही मेरा सभी से आग्रह है कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी अपना योगदान दे। उसके पश्चात रीजन चेयरमैन लायन ऋषि वर्मा ने सभा को अपने कार्यकाल में किये कार्यों से अवगत कराया। वहीं उनके कार्यकाल में योगदान देने वाले लायन परिवार के सदस्यों और पदाधिकारियों को मंच द्वारा सम्मानित कराया। पी.आर.ओं. लायन अनुराग मित्तल ने कहा कि परिवर्तन एक प्रकृति का नियम है। परिवर्तन से संगठनों में एक नयी उर्जा का संचार होता है। उक्त जानकारी पी.आर.ओ. अनुराग मित्तल ने दी।