कर्मयोगी ओपी जिंदल की जयंती पर शहर के प्रसिद्ध फोटोग्राफर पहुंचे…… किया श्रद्धासुमन अर्पित ……कमल शर्मा जिंदल परिवार से करीब से हैं जुड़े हुए …..पढ़े खबर
कमल शर्मा ने स्व. ओपी जिंदल को अर्पित की पुष्पांजलि
रायगढ़। जिंदल समूह के संस्थापक, स्टीलमैन के नाम से विख्यात कर्मयोगी ओपी जिंदल की जयंती पर शनिवार को रायगढ़ दृष्टि के डायरेक्टर कमल शर्मा ने भी जेएसपीएल परिसर स्थित ओपी जिंदल चौक पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
रायगढ़ दृष्टि के संस्थापक व डायरेक्टर कमल शर्मा ने बताया कि रायगढ़ को औद्योगिक जिला के रूप में देश में पहचान दिलाने में जिंदल समूह के संस्थापक कर्मयोगी स्व. श्री ओपी जिंदल का अहम योगदान रहा। आज उनकी जयंती पर हमने रायगढ़ व देश के विकास में उनके योगदान को नमन किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 1989 में बाबूजी ओपी जिंदल ने शहर के एक धर्मशाला में रहकर जेएसपीएल की नींव रखी थी, जो आज एक ‘वट वृक्ष ‘ के सामने हजारों-लाखों लोगों को ‘छाया’ दे रही है। इस अवसर पर जेएसपीएल के सीओओ डीके सरावगी,संजीव चौहान,सुधीर राय, ललित कपूर,अतीत नामदेओ,पारस पाठक,अशोक शर्मा सहित कंपनी के अन्य अधिकारी, कर्मचारी व शहर के बजरंग मित्तल बीके ,विवेक सिन्घनीया ,विनोद भट्टीमार ,गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।