इस कलेक्टर का ऐतिहासिक निर्णय::एक पेड़ काटने पर लगाने होंगे इतने…पर्यावरण… मील का पत्थर…
अनूप बड़ेरिया
छग के बेमेतरा कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने मंगलवार को समय सीमा की बैठक में की किसी भी कार्य हेतु वृक्ष काटे जाने पर संबंधित विभाग द्वारा प्रत्येक वृक्ष के उम्र के आधार पर उतने ही संख्या मे वृक्षारोपण स्वामित्व विभाग द्वारा करवाने का निर्देश दिया है। जिसे काफी ऐतिहासिक व पर्यावरण को बचाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
कलेक्टर सन्दीपान ने कहा है कि यदि एक वृक्ष की आयु 45 वर्ष है, जिन्हे काटने की अनुमति चाही गई है, तो वृक्ष कटाई के साथ-साथ 45 वृक्ष उस एक वृक्ष के विरुद्ध लगाने होंगे।
कुछ अलग करने की चाह रखने वाले इस IAS ने कहा कि क्षेत्र मे हरियाली बहुत कम है, ऐसे स्थिति मे पर्यावरण एवं वन संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की आवश्यकता हैं। वृक्ष काटने की अनुमति मिलने पर कटने वाले वृक्ष के एवज मे उनके उम्र के संख्या के बराबर नये पौधे का रोपण करना छ.ग. मे यह एक महत्वपूर्ण पहल है।