चिरमिरी में खुलेगा ब्लड बैंक…विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने दिए 27 लाख..विधायक मद..
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ाबाजार में होगी ब्लड बैंक की स्थापना
अनूप बड़ेरिया
कोरिया 11 अगस्त 2021/ जिले में नगर पालिक निगम चिरमिरी के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ाबाजार में जल्द ही जनता की सुविधा के लिए ब्लड बैंक की स्थापना की जायेगी। मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने क्षेत्रवासियों एवं मरीजों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ब्लड बैंक की स्थापना हेतु विधायक मद से 27 लाख रूपये की स्वीकृति हेतु कलेक्टर श्री श्याम धावड़े को पत्र लिखा है। विधायक डॉ. जायसवाल ने पत्र में कहा है कि नगर पालिक निगम चिरमिरी के बड़ा बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समुचित ईलाज के साथ सफलतापूर्वक शल्य क्रिया भी होती है। अब मरीजों की सुविधा हेतु रक्त कोष की स्थापना की जाये जिससे मरीजों एवं उनके परिजनों को किसी तरह की असुविधा न हो। उन्होंने पत्र में कलेक्टर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को एजेंसी नियुक्त करते हुए राशि की स्वीकृति प्रदान करने के लिए कहा है।