सारंगढ को जिला बनाने का ऐतिहासिक फैसला यहां के पूर्व सरपंच व जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष ने कहा क्षेत्रवासियों के हित में …..मिल का पत्थर होगा साबित
सारंगढ़ जिला निर्माण ऐतिहासिक फैसला: परमानंद नायक
जनपद पंचायत बरमकेला के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच बरमकेला परमानंद नायक ने वर्षों के सारंगढ़ जिला निर्माण की मांग पूर्ण होने को ऐतिहासिक फैसला करार देते हुये आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि सारंगढ़ जिला बनने के बाद बरमकेला को अनुविभाग के रूप में पूर्ण तहसील का दर्जा प्राप्त होगा जिससे बरमकेला विकासखंड वासियों को कम दूरी पर समस्त विभागों के अनुविभागीय लाभ प्राप्त होगा।